एसबीआई के मैनेजर व कर्मचारी गिरफ्तार

किसानों से की थी 80 लाख की धोखाधड़ी, 17 दिन बाद हुई गिरफ्तारी

शाजापुर, अग्निपथ। ग्राम उचोद मोहम्मद खेड़ा की एसबीआई ब्रांच के मैनेजर आशीष आर्य व अस्थायी कर्मचारी राहुल बैरागी को अकोदिया पुलिस ने 17 दिन में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा इन लोगों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से इन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। इन दोनो ने मिलकर करीब 15 किसानो से 80 लाख रू. की ठगी की थी।

दरअसल 7 जनवरी को अजबसिहं पिता प्रेमसिहं परमार (42) निवासी ग्राम पलसावद ने अकोदिया थाने में शिकायत की कि एसबीआई मोहम्मदखेडा के मैनेजर आशीष आर्य व कर्मचारी राहुल बैरागी ने उससे एंव क्षेत्र के अन्य किसानों से केसीसी के रुपये लेकर बैंक खातों मे न जमा करते हुये गबन किया व फर्जी एनओसी देकर धोखाधडी की है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। जिसमें पता चला कि कई अन्य किसानों द्वारा केसीसी लोन के नाम पर धोखाधडी करने के संबंध मे बैंक मैनेजर एंव कर्मचारी राहुल बैरागी के विरुद्द शिकायत आवेदन दिये गये है जो अभी तक उक्त अभियुक्तगण द्वारा किसानों के साथ करीबन 70-80 लाख रुपये की धोखाधडी की है। उक्त आरोपीगण काफी समय से फरार चल रहे थे।

दो दिन की रिमांड

पुलिस ने 24 जनवरी को आरोपी बैंक मैनेजर आशीष पिता सत्यपाल (55) निवासी राऊ इंदौर को रतलाम से एवं बैंक कर्मचारी राहुल पिता दिनेश बैरागी (26) निवासी अकोदिया मण्डी को उन्हेल जिला उज्जैन से गिरफ्तार किया और न्यायालय शुजालपुर पेश किया। जहां से दोनों आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया गया। जहां आरोपियों से पूछताछ कर आगामी कार्रवाई की जाएगी

Next Post

सतीगेट और खड़े हनुमान मंदिर का स्थान नहीं बदलते हुए होगा चौड़ीकरण

Sat Jan 25 , 2025
मार्ग चौड़ीकरण को लेकर प्रशासनिक संकुल भवन में हुई बैठक उज्जैन, अग्निपथ। प्रशासनिक संकुल भवन में विधायक, महापौर, निगम सभापति और कलेक्टर की मौजूदगी में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि सतीगेट से लेकर छत्रीचौक तक होने वाले चौडीकरण में सती गेट और खड़े हनुमान मंदिर का स्थान […]