तोपखाना में ससुराल से घर लौट रहा था परिवार, टक्कर से 50 फीट दूर जाकर गिरा ऑटो
उज्जैन, अग्निपथ । बीती रात परिवार के साथ अपनी ऑटो से घर लौट रहे युवक को एमआर-5 रोड पेट्रोल पंप के पास ढांचा भवन टर्न पर इको कार चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में ऑटो चालक व उसकी बेटी की मौत हो गई। मां-बेटा घायल हैं।
टक्कर के बाद कार सडक़ किनारे खड़ी ट्राली को टक्कर मारते हुए नाले में पलट गई। कार में 5 लोग थे जिनमें से 3 भाग गए। दो चिमनगंज पुलिस की हिरासत में हैं।
ढांचा भवन निवासी ऑटो चालक शेख जिशान पिता शेख अनवर अपनी ऑटो में पत्नी सहाना, बेटे आरिश शेख 6 वर्ष, बेटी अनाबिया 1 वर्ष के साथ तोपखाना स्थित ससुराल गया था। वहां से रात 11 बजे ढांचा भवन जा रहे थे। एमआर-5 पेट्रोल पंप के सामने से ढांचा भवन टर्न की ओर ऑटो ले जाने के दौरान पांड्याखेड़ी तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार चालक ने ऑटो में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। कार ने सडक़ किनारे खड़ी ट्रॉली में टक्कर मारी और नाले में पलट गई। ऑटो में मां की गोद में बैठी अनाबिया की मौके पर ही मौत हो गई। घायल शेख जिशान, सहाना, आरिश को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां शेख जिशान की भी मृत्यु हो गई जबकि सहाना और आरिश का उपचार जारी है।
पांच लोग थे कार में
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया इको कार में 5 युवक सवार थे जो नशे में धुत्त थे। कार के नाले में पलटने के बाद उसमें से 3 युवक मौके से भाग निकले, जबकि दो को चिमनगंज थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है। लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ऑटो को टक्कर मारने के बाद भी ड्रायवर अपना वाहन नहीं रोक पाया। उसने ट्रॉली को भी टक्कर मारी थी।
स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर जाम
एमआर-5 ढांचा भवन टर्न के दोनों ओर मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर नहीं हैं्र इस कारण यहां आए दिन वाहन दुर्घटनाएं होती हैं। ढांचा भवन के रहवासियों ने सुबह इस मार्ग पर टेबल, कुर्सी, वाहन लगाकर चक्काजाम कर दिया। लोगों का कहना था कि एमआर-5 की कॉलोनियों के हजारों लोग प्रतिदिन इसी मार्ग से आवागमन करते हैं। किसी भी कट चौराहे पर स्पीड ब्रेकर नहीं हैं।
बायपास मार्ग होने की वजह से इस मार्ग पर ट्रक, ट्राला, बसें भी गुजरती हैं। नगर निगम व जनप्रतिनिधियों से कई बार स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की लेकिन किसी ने नहीं सुनी। प्रशासन की लापरवाही का ही परिणाम है कि बीती रात एक बार फिर दुर्घटना हुई जिसमें दो लोगों की जान चली गई।
समझाइश के बाद भी नहीं माने
चक्काजाम की सूचना मिलते ही चिमनगंज थाना प्रभारी नितेश पाटिल पुलिस फोर्स के साथ यहां पहुंचे। लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। लोगों का कहना था कि आप लिखकर दे दो कि आज ही स्पीड ब्रेकर बन जाएंगे। टीआई पाटिल ने वाहन चालकों की परेशानी की बात लोगों से कही उसके बावजूद वह चक्काजाम हटाने को तैयार नहीं हुए।