साले, जीजा और साढ़ू ने शराब में मिलाकर जहर गटका सुसाइड का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला, दो की मौत

प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा, मृतक नाबालिग को भगा कर ले गया था

उज्जैन, अग्निपथ । चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे बीती रात जीजा, साले और साढ़ू ने एक साथ बैठकर शराब पी और शराब में जहर मिलाकर सुसाइड का प्रयास किया। इस पूरे घटनाक्रम में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति का अस्पताल में उपचार चल रहा है उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। शराब में जहर मिलाते हुए तीनों ने मोबाइल से वीडियो भी बनाया और इसे इंस्टाग्राम पर डालने के बाद जहर मिली हुृई शराब पी ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोहन नगर निवासी 21 वर्षीय अरुण पिता रामचंद्र चंद्रवंशी ने साले बंटी पिता आसाराम, साडू रामप्रसाद पिता शांतिलाल के साथ पांड्याखेड़ी ब्रिज के पास शराब के साथ जहर पीने का वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला जिसे अरुण की पत्नी तारा ने देखा। तीनों की जहर पीने से हालत बिगड़ी। लोगों ने उन्हें चरक अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने अरुण को मृत घोषित किया। बंटी और रामप्रसाद को इंदौर रैफर किया। रात में रामप्रसाद की भी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, जबकि बंटी का उपचार जारी है।

यह था मामला

अरुण की पत्नी तारा ने बताया कि अरुण कुछ माह पहले ताजपुर में रहने वाली किशोरी को घर से भगाकर ले गया था। किशोरी के परिजन ने पंवासा थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अरुण और किशोरी को पकड़ा। अरुण को जेल भेजा था। दो माह पहले उसकी जमानत हुई तो वह गुजरात में काम करने चला गया। इसी मामले में शुक्रवार को उसकी कोर्ट में पेशी थी। बंटी ने उसे गुरूवार को उज्जैन बुलाया। कल तीनों कोर्ट में पेशी पर गए और वहां से लौटकर आत्मघाती कदम उठाया।

रील देखते ही पत्नी ने लगाया था फोन

तारा ने बताया कि अरुण ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर जहर पीने की रील पोस्ट की तो मैंने तत्काल वह रील देख ली थी। अरुण को उसी वक्त फोन लगाया और पूछा कहां है लेकिन उसने अपनी लोकेशन नहीं बताई। उसे 6 माह की बेटी मोगली की कसम भी रखी लेकिन वह नहीं माना।

साला और साढ़ू बोले साथ चलेंगे

अरुण के परिजन ने बताया कि मोहब्बत में असफल होने के बाद अरुण गमगीन था। वह आत्महत्या करना चाहता था। उसी की जेब में जहर की शीशी रखी थी। कोर्ट से तीनों दरगाह चौराहा कलाली पहुंचे।

यहां से उन्होंने शराब खरीदी और पांड्याखेड़ी ब्रिज पर गए थे। यहां शराब का पैग बनाने के दौरान अरुण ने बंटी व रामप्रसाद को कहा कि मैं अब मरना चाहता हूं, इस पर दोनों ने कहा तू अकेला नहीं जाएगा हम भी तेरे साथ चलेंगे इसके बाद तीनों ने शराब के पैग में जहर मिलाया और साथ में पी गए।

Next Post

शराब के नशे में युवक को अकेला पाकर किए थे चाकू से ताबड़तोड़ वार

Sat Jan 25 , 2025
सजेलिया में निर्मम हत्या का हुआ खुलासा पेटलावद,  अग्निपथ। 6 दिन पहले हुई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। ढाबे पर काम करने वाले आरोपी ने शराब के नशे में अकेला पाकर चाकू से वारकर युवक की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर […]