मार्ग चौड़ीकरण को लेकर प्रशासनिक संकुल भवन में हुई बैठक
उज्जैन, अग्निपथ। प्रशासनिक संकुल भवन में विधायक, महापौर, निगम सभापति और कलेक्टर की मौजूदगी में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि सतीगेट से लेकर छत्रीचौक तक होने वाले चौडीकरण में सती गेट और खड़े हनुमान मंदिर का स्थान परिवर्तन नहीं किया जाएगा। इन दो स्थानों को यथावत रखते हुए पूरे मार्ग का चौडीकरण किया जाएगा। इसके अलावा एक महत्वपूर्ण निर्णय यह भी लिया गया है कि जो भी अपने मकान का निर्माण करेंगे वे नाली की सीध में ही गैलरी निकाल सकेंगे। इसके बाहर छत की गैलरी नहीं होना चाहिए।
सिंहस्थ 2028 को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू हो गई है। संपूर्ण कार्य मास्टर प्लान के मुताबिक होना है। इसे लेकर शनिवार को प्रशासनिक संकुल भवन में विधायक अनिल जैन कालूहेडा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारिया की उपस्थिति में शनिवार को बैठक हुई।
बैठक में चौड़ीकरण सहित सिंहस्थ की तैयारियों सहित शहर विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में सभापति यादव ने जलभराव से बचाव के लिए नालों के पानी की निकास व्यवस्था करने वमास्टर प्लान का पालन नहीं कर गलत नक्शे पास करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में निगम आयुक्त आशीष पाठक एवं पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
संयुक्त मोर्चा ने निकाली रैली, सांसद विधायक को सौंपा ज्ञापन
उज्जैन, अग्निपथ । मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर चरणबद्ध आंदोलन के द्वितीय चरण में टॉवर चौक से वाहन रैली निकाली। जिसमें सैकड़ो अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। रैली के माध्यम से सासंद अनिल फिरोजिया, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा के कार्यालय पर जाकर ज्ञापन सौपा। संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष मानसिंह चौहान, संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र व्यास ने माननीयां को बताया कि 51 सूत्रीय मॉगो के समर्थन में संयुक्त मोर्चा द्वारा ज्ञापन दिया जा रहा है।