15 लोगों को हथियार के साथ पकड़ा, ड्रिंक एंड ड्राइव के 30 मामले पकड़े

पुलिस का अभियान:  तेजधार चाकू, तलवार, खंजर और लोहे की रॉड बदमाशों के कब्जे से जब्त की

उज्जैन, अग्निपथ। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में सघन चैकिंग अभियान चल रहा है। बुधवार को इसी अभियान के तहत उज्जैन पुलिस ने विभिन्न चौराहों पर चैकिंग पाइंट बनाकर चैकिंग अभियान चलाया तो 15 लोग हथियार लेकर घूमते पकड़ाए वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वाले 30 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और और अपराधों पर अंकुश के लिए सघन चैकिंग अभियान चलाया गया है। जिले के विभिन्न चौराहों, हाईवे और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर और मेटल डिटेक्टर की सहायता से वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच की। इस दौरान 25 आर्म्स एक्ट के तहत 15 बदमाशों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में अवैध हथियार जब्त किए गए।

यह अभियान जिले के प्रमुख चौराहे, सार्वजनिक स्थान औश्र हाइवे पर चलाया गया। इसी तरह 30 लोगों को नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पकड़ा। ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से टेस्ट करने पर नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पाए जाने पर इन पर कार्रवाई की गई। नशे की हालत में वाहन चलाने के मामले में बीएनएस की धारा 185 मोटर व्हिकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Next Post

बाप-बेटे ने हफ्तावसूली के लिए दंपति को पीटा

Thu Jan 30 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। शहर में हफ्तावसूली और रंगदारी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। बुधवार रात पिता-पुत्र ने मिलकर युवक को रास्ते से निकलने के रुपए मांगकर पति-पत्नी को पीटा। कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस लाइन में रहने वाला सत्येंद्र पिता जडेलसिंह […]

Breaking News