आलोट जनपद का सहायक लेखा अधिकारी 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बिल पास करने के लिए सरपंच से मांगा था 8 फीसदी कमीशन

आलोट, अग्निपथ। आलोट जनपद पंचायत के सहायक लेखा अधिकारी मनरेगा को आर्थिक अपराध अन्वेषण इकाई (ईओडब्ल्यू) ने शुक्रवार दोपहर 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने लूनी पंचायत के सरपंच से फलोद्यान योजना के अंतर्गत बिल पास करने के लिए उक्त राशि की मांग की थी।

स्टेशन रोड स्थित जनपद पंचायत कार्यालय में शुक्रवार दोपहर 1 बजे बाद ईओडब्ल्यू की टीम अचानक पहुँची और जनपद पंचायत के सहायक लेखा अधिकारी मनरेगा मनीष लालावत (50 वर्ष) को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी ने जनपद पंचायत आलोट क्षेत्र के ग्राम पंचायत लूनी के सरपंच सत्यनारायण बोड़ाना से फलोद्यान योजना के अन्तर्गत दो लाख रुपये के बिल के भुगतान के एवज में 8 प्रतिशत कमीशन के रूप में माँगी थी। जिसको लेकर सरपंच बोड़ाना ने आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में शिकायत की थी।

शिकायत की तस्दीक के बाद ईओडब्ल्यू की टीम के बताए अनुसार फरियादी सरपंच शुक्रवार दोपहर जनपद पंचायत गया था। वहां उसने जैसे ही सहायक लेखा अधिकारी ललावत को बिल पास करने के एवज में तय रिश्वत के 15 हजार रुपए दिए। उसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने ललावत को धर दबोचा। डीएसपी अमित वट्टी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई करने वाली टीम में डीएसपी अजय कैथवास, निरीक्षक रीमा यादव, निरीक्षक अनिल शुक्ला, एसआई अर्जुन मालवीय, एएसआई अशोक राव, प्रधान आरक्षक मोहन पाल, संतोष शर्मा, मनोज, गौरव जोशी, विशाल बादल, चंद्रशेखर शामिल हैं।

आलोट पंचायत में कुल 90 पंचायत है और लेखापाल ने कुल कितने सरपंच से रुपये लिये है ये तो जाँच का विषय है।

Next Post

गोली चलाकर किया था हत्या का प्रयास: आरोपियों को सश्रम कारावास व अर्थदंड

Fri Jan 31 , 2025
शाजापुर, अग्निपथ। जमीन विवाद के चलते गोली चलाकर हत्या का प्रयास करने के तीन दोषियों को कोर्ट ने कठिन कारावास की सजा सुनाई। इनमें से एक को सवा तीन साल की कैद और दो को दो-दो महीने कैद में रहना होगा। करीब सवा चार साल पुराने मामले में सभी पक्षों […]

Breaking News