विवाद होने पर थाने पहुंची युवती ने पुलिस को बताई असलियत
उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक से शादी के नाम पर 3.5 लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई। शादी के दो दिन बाद ही युवती घर का सामान बटोरकर भागने वाली थी लेकिन परिजनों की मौजूदगी के कारण नहीं जा पाई तो चौथे दिन पति से विवाद कर थाने पहुंच गई। थाने पर उसने पुलिस के सामने पूरी सच्चाई कबूल कर ली। तब जाकर युवक को पता चला कि शादी के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है।
पुलिस ने बताया आगर रोड़ स्थित गायत्री नगर में रहने वाले 32 वर्षीय युवक के लिए उसके परिजन दुल्हन की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान वे शाजापुर की रहने वाली पुष्पा सोनी के संपर्क में आए। पुष्पा और उसकी साथी बैबी बाई पाटिल निवासी जलगांव महाराष्ट्र ने उनके परिजनों को एक तस्वीर दिखाई। तस्वीर में दिखाई लडक़ी का नाम सोनाली पाटिल निवासी जलगांव बताया गया।
सोनाली से शादी कराने के नाम पर पुष्पा और बेबी ने युवक के परिजनों से डेढ़ माह के भीतर अलग-अलग किश्तों में 3.5 लाख रुपए ले लिए। 28 जनवरी को चिंतामण गणेश मंदिर में सोनाली से युवक की शादी कराई। पुष्पा और बेबी ने एक महिला एवं एक युवती को सोनाली की मां एवं बहन बताकर मिलवाया।
सोनाली की तरफ से पुष्पा सहित कुल पांच लोग शादी में शामिल हुए। शादी के दो दिन बाद ही सोनाली की गतिविधियां संदिग्ध लगने लगी। 30 जनवरी की आधी रात को सोनाली घर से भागने की फिराक में थी। इस दौरान युवक और उसके परिजन जाग गए तो सोनाली विवाद करने लगी। अगले दिन सुबह परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस परिजनों और युवती को लेकर थाने आई।
यहां सोनाली ने अपनी पूरी सच्चाई पुलिस को बताई। उसने कहा कि वह केवल एक-दो दिन के लिए ही शादी करने के लिए आई थी। इसके बाद उसे भागकर जाना था। पुलिस नेू सोनाली को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। इसके बाद उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया। पुलिस ने पीडि़त युवक की शिकायत पर आरोपी पुष्पा सोनी और बेबी बाई सहित सोनाली के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस दोनों महिलाओं की तलाश कर रही है।