उज्जैन, अग्निपथ। खाराकुआं थाना क्षेत्र स्थित छत्रीचौक पर गुरुवार की दोपहर सारंगपुर से आए एक यात्री को खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक बदमाश ने रोका और उसके बैग की तलाशी लेने के नाम पर 10 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। इसके बाद यात्री ने खाराकुआ थाने पहु़ंकर बदमाश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस े सीसीटीवी फुटेज चेक किए जिसमें बाइक पर सवार एक आरोपी नजर आ रहा है।
पुलिस ने बताया सारंगपुर के रहने वाले शिवाजी राव मोरे उज्जैन में अपने रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। गुरुवार को वे छत्रीचौक में कुछ खरीदारी करने आए थे। इस दौरान छत्रीचौक में उनके पास एक बदमाश बाइक पर बैठकर आया और खुद को पुलिस वाला बताकर उनके बैग की तलाशी लेने लगा। बैग की तलाशी लेते हुए बदमाश ने 10 हजार रुपए निकाल लिए और फरार हो गया। \
जब उसने अपना बैग देखा तो रुपए नहीं दिखे। इस पर शिवाजी राव ने पुलिस थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक बदमाश बाइक पर जाते हुए नजर आया। पुलिस ने आरोपी के फुटेज जारी कर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
हेल्थ केयर शॉप के संचालक को पिस्टल अड़ाकर धमकाया
उज्जैन, अग्निपथ। तीन बत्ती चौराहा पर हेल्थकेयर आयटम दुकान संचालित करने वाले व्यक्ति और उसके बेटे के साथ इंदौर से आए दो बदमाशों ने पिस्टल अड़ाकर मारपीट की। दोनों को चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अलखधाम कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय अशोक पुरुषार्थी की तीन बत्ती चौराहा पर हेल्थ केयर आयटम की दुकान है। शाम 4-5 बजे के बीच वह अपने छोटे बेटे सुयश के साथ दुकान पर बैठे थे तभी प्रशांत चौरसिया और उसका चचेरा भाई पंकज चौरसिया निवासी इंदौर यहां पहुंचे।
उन्होंने पिस्टल दिखाकर धमकाया और बोले तुम्हारे बेटे यश से व्यापार के रुपए लेना हैं। उसे यहां बुलाओ। वह बेटे को कॉल कर रहा था तभी पंकज और प्रशांत ने मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने आए छोटे बेटे यश को भी सरिये से पीटा और जान से मारने की धमकी देकर कार से फरार हो गए। अशोक पुरुषार्थी ने पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई है।