शाजापुर, अग्निपथ। जिले के कालापीपल थाना पुलिस ने एक दिन पहले ग्राम बेहरावल में हुई किसान की हत्या का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने शराब पीने के दौरान हुए विवाद में युवक की हत्या कर दी थी। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।
जानकारी के अनुसार 31 जनवरी को एक अज्ञात शव ग्राम बेहरावल में जगदीश पुर्विया के मकान के सामने पडी होने की सुचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने जब शिनाख्ती की तो अज्ञात शव मोहन पिता केवलराम पाटीदार (45) निवासी ग्राम बेहरावल का निकला। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। इसके बाद एसपी यशपालसिंह राजपूत ने इस मामले की पतारसी एवं आरोपियो की धरपकड़ हेतु टीम गठित की गई।
जिसने विवेचना के दौरान घटनास्थल पर पायें गये विभिन्न भौतिक साक्ष्य की समीक्षा कर अनुसंधान के दौरान 24 घण्टे के अन्दर ही हत्या का खुलासा करते हुये आरोपी राजेश पिता पर्वतसिंह पुर्विया (30) निवासी ग्राम बेहरावल, भीमराज उर्फ घट्टा पिता मदनलाल (30) निवासी ग्राम बेहरावल को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
इसलिए की थी हत्या
आरोपियों का मृतक पाटीदार के साथ उठना-बैठना व शराब पीना रहता था। घटना वाले दिन भी आरोपी और मृतक ने शराब पी थी। इस दौरान विवाद हुआ और डंडों से मारपीट की। जिससे मोहन की मौत हो गई। घटना के खुलासे में थाना प्रभारी थाना कालापीपल निरीक्षक मनोहरसिंह जगेत, उनि रवि भण्डारी, उनि तेजप्रकाश बोहरे, सउनि अमित नागर, प्रआर विवेक गोस्वामी, प्रधान आरक्षक विशाल पटेल, रामेश्वर जाटव, प्रआर शिवराज पटेल, आरक्षक वेदप्रकाश परमार, आरक्षक नयन यादव, सुमित पटेल व अखिलेश चौधरी की मुख्य भूमिका रही।
एसपी ने की थी इनाम की घोषणा
मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना दिनांक को ही आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसपी यशपालंिसह राजपूत द्वारा 10 हजार रू. के इनाम की घोषणा की गई थी। साथ ही गठित टीम को भी मामले की पतारसी व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया था। नतीजन 24 घंटे में ही मामले का खुलासा हो गया और आरोपी गिरफ्त में आ गए।