नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर परिषद नलखेड़ा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुकेश भंवर का 31 वर्ष की आयु में हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। भंवर शनिवार रविवार की छुट्टी होने के चलते शुक्रवार की रात को 10 के करीब नलखेड़ा से अपने गांव रतलाम जिले के इमलीपाड़ा पहुंचे थे।
शनिवार को सुबह 10 बजे उनके गांव इमली पाड़ा में ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। परिजन उन्हें उपचार के लिए रतलाम ले गए। जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मुकेश भंवर द्वारा 1 वर्ष पूर्व 30 जनवरी को नगर परिषद सीएमओ का कार्यभार ग्रहण किया था। उनके सीएमओ रहते हुए 1 वर्ष में नगर हित में कई कार्य हुये। इसके साथ ही वर्तमान में नगर परिषद बड़ागांव सीएमओ का भी कार्यभार था।
अंतिम यात्रा में नगर परिषद अध्यक्ष सहित पार्षद गण हुए शामिल
नगर परिषद सीएमओ मुकेश भंवर की अंतिम यात्रा शनिवार को उनके गृह ग्राम इमलीपाड़ा में उनके पैतृक निवास से निकली अंतिम यात्रा में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय सोनी सहित पार्षद गण एवं नगर परिषद कर्मचारियों ने शामिल होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।