डकैती की योजना बना रहे 6 आरोपी गिरफ्तार

8 मोटरसाइकलें व पानी की एक मोटर भी जब्त

नलखेड़ा, अग्निपथ। पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते हुए 6 आरोपियों को मौके से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल जल मोटर और हथियार भी जब्त किए है।

थाना प्रभारी शशि उपाध्याय ने बताया कि 1 व 2 फरवरी की दरमियानी रात को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम गुराडिया खाती मार्ग पर बड़ागांव बल्डे की खाई के जंगल में कुछ बदमाश इक_ा होकर बड़ागांव पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना को पुलिस द्वारा गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर घेराबंदी की और मौके पर पहुंचकर देखा कि बदमाश झाडिय़ां के पास बैठकर शराब पीते हुए पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे हैं।

पुलिस ने टोर्च की रोशनी डालते ही घेराबंदी की जिसमें सागर पिता ऊंकारसिंह गुर्जर उम्र 34 वर्ष निवासी भीलखेड़ी पटना हाल मुकाम पिपलिया सेंत, जीवन पिता ऊंकारसिंह गुर्जर उम्र 26 वर्ष निवासी भीलखेड़ी पटना हाल मुकाम पिपलिया सेंत, देवकरण पिता शिवलाल गुर्जर उम्र 35 वर्ष निवासी खुमानपुरा थाना जीरापुर जिला राजगढ़, नारायण पिता दरियावसिंह यादव उम्र 40 वर्ष निवासी टिकोन, पप्पू पिता बंसीलाल मालवीय उम्र 32 वर्ष निवासी गुंजारिया तथा रामलाल पिता आत्माराम गुर्जर उम्र 26 वर्ष निवासी चांपाखेड़ा को मौके से गिरफ्तार किया। दो अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये।

पकड़े गए आरोपियों से अवैध हथियार भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 25/25, धारा 310 (4) 310 (5) बीएस एवं धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

आरोपियों के कब्जे से की गई 8 मोटरसाइकिल जब्त

थाना प्रभारी शशि उपाध्याय ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों 8 मोटरसाइकिल जब्त की है जिनकी कीमत लगभग 7 लाख 20 हजार है। इसके साथ ही आरोपियों से एक जल मोटर भी जब्त की है जिसकी कीमत लगभग 15 हजार रुपए है वही हथियारों में दो लोहे की राड, एक तलवार, एक चाकू एवं एक लाठी जब्त की गई है।

इनकी रही भूमिका

उक्त आरोपियों को पकडऩे एवं चोरी का माल खुलासा करने में थाना प्रभारी शशि उपाध्याय, उप निरीक्षक जितेंद्रसिंह चौहान, दिलीप कटारा, सहायक उप निरीक्षक कालूराम मंडोवर, राजेंद्र प्रसाद जाटव, प्रधान आरक्षक राकेश दंडोतिया, आरक्षक महेश बागनिया, मुकेश,मेहरबानसिंह, संजय, रामप्रसाद, गिरिराज जामलिया, तूफानसिंह, पवन यादव, सुमित कुशवाह, विष्णु सैनिक, कमल गुर्जर,100 डायल पायलट चंद्रपालसिंह एवं राहुल यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

रास्ते के विवाद में की हत्या 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Sun Feb 2 , 2025
बडऩगर,अग्निपथ। ग्राम झलारिया में दो पक्षों के बीच गत दिनों खेत के रास्ते को लेकर विवाद के बाद हुए संघर्ष में एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसके आरोपी घटना के बाद से फरार हो गये थे। पुलिस ने इस मामले के दो आरोपियों को पीरझलार […]