रास्ते के विवाद में की हत्या 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बडऩगर,अग्निपथ। ग्राम झलारिया में दो पक्षों के बीच गत दिनों खेत के रास्ते को लेकर विवाद के बाद हुए संघर्ष में एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसके आरोपी घटना के बाद से फरार हो गये थे। पुलिस ने इस मामले के दो आरोपियों को पीरझलार रोड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। घटना में शामिल आरोपियों में से एक आरोपी थाना बडऩगर का निगरानी बदमाश है। जिसके विरुद्ध चोरी, मारपीट की धाराओं के साथ गौवंश व पशुक्रूरता अधिनियम के तहत कुल 8 प्रकरण दर्ज है।

घटना के विवरण अनुसार 25.01.25 को फरियादी जिम्मी उर्फ अमजद पिता नासिर खान उम्र 40 वर्ष निवासी कोर्ट चौराहा बडऩगर ने थाना पर शिकायत कि थी कि 24. 01.25 को रास्ते के विवाद की रंजिश के चलते फरियादी जिम्मी उर्फ अमजद, पिता नासिर, भाई वसिम, पप्पु, मोसिन को आरोपी नौशाद, मजहर, अरशद, समीर, इसरार, शाहरुख, तनवीर उर्फ भैया ने अभद्र व्यवहार कर जान से मारने की नीयत से मारपीट की। मारपीट में आई चोटों के कारण फरियादी के पिता नासिर पिता गफ्फुर खान की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के घर पर दबिश दी गई। जिसमे सभी आरोपी घर से फरार हो गये। मुखबिर की सूचना पर से आरोपी नौसाद अली उर्फ जगंली पिता नियाज अली उम्र 54 साल निवासी शाहजीलाल पुरा बडऩगर व तनवीर उर्फ भव्या पिता मजहर उम्र 20 साल निवासी शाहजीलाल पुरा बडऩगर को ग्राम पीरझलार रोड़से दबिश में गिरफ्तार किया गया।

दोनो आरोपियों से पुछताछ कर घटना मे प्रयुक्त लोहे की धारदार तलवारे दोनो से पृथक-पृथक जप्त किय गई। आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

आरोपी नौसाद अली उर्फ जगंली के विरुद्ध थाना बडऩगर व थाना बदनवार पर मारपीट, चोरी व म.प्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, म. प्र कृषक पशु परीक्षण अधिनियम व सार्वजनिक नुकसान निवारण अधिनियम की गंभीर धाराओं में कुल 08 प्रकरण दर्ज है। थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार, उनि सुरेन्द्रसिंह गरवाल, उनि चाँदनी पाटीदार, प्र. आर हेमराज खरे, आर. महेश मौर्य, आर. अजय चौहान, आर. नितेश रायकवार, आर. संदीप बामनिया व सैनिक गोर्वधन डाबी की भूमिका रही।

Next Post

10 किलो गांजे के साथ पुलिस गिरफ्त में आए दो तस्कर

Sun Feb 2 , 2025
बडऩगर, अग्निपथ। अन्तर्राजीय गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को बडऩगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 10 किलोग्राम गांजा लाखों रू की कीमत का जब्त किया है। आरोपी उड़ीसा से बदनावर-कानवन गांजा विक्रय करने आए थे। थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि मुखबिर की सुचना पर बदनावर […]

Breaking News