बडऩगर, अग्निपथ। अन्तर्राजीय गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को बडऩगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 10 किलोग्राम गांजा लाखों रू की कीमत का जब्त किया है। आरोपी उड़ीसा से बदनावर-कानवन गांजा विक्रय करने आए थे।
थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि मुखबिर की सुचना पर बदनावर रोड पर पुलिस टीम बडऩगर ब्रिज के पास किसी का इंतज़ार कर रहे खड़े व्यक्ति के पास पहुंची तो वह भागने लगा। जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्त में लिया। संदेही ने अपना नाम नीलू कन्हार पिता राम कन्हार उम्र 20 साल निवासी श्रीपल्ला थाना फिरिग्या जिला कंधमाल उड़ीसा बताया तथा बदनावर तरफ मजदूरी करने का बोला।
आरोपी के पास रखे झोले की तलाशी लेने पर प्लास्टिक की थैली में गांजा मिला। पूछने पर आरोपी द्वारा गांजा उड़ीसा से विक्रय के लिए बदनावर लाना बताया। आरोपी के कब्जे से 5 किलो 647 ग्राम गांजा जप्त किया जिसकी कीमत 1 लाख 45 हजार रुपये है।
इसी प्रकार रूनिजा रोड पर यात्री प्रतिक्षालय के पास ग्रीड के सामने खड़े प्रमोद कुमार पिता नैहेश्वर कन्हार उम्र 20 साल निवासी श्रीपल्ला थाना फिरिंग्या जिला कंधमाल उड़ीसा से भी 4 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त कर गिरफ्तार किया।
वह उडि़सा से कानवन बेचने लाया था। जब्त गांजा कीमत 1 लाख 30 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपी गांजा किसे देने आये थे के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इंस्टाग्राम पर दोस्त बनाया, शादी का झांसा देकर किया अनैतिक कार्य, आरोपी अब जेल में
बडऩगर, अग्निपथ। शादी का झांसा देकर युवती से अनैतिक कार्य करने के आरोपी को बडऩगर पुलिस ने 12 घंटों के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। युवती की आरोपी से दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी।
थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि 31 जनवरी को 20 वर्षीय फरियादिया थाना कानवन वर्तमान निवासी थाना बडऩगर ने थाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट की थी की सोशल मीडिया प्लेटफार्म ( इंस्टग्राम ) के माध्यम से एक व्यक्ति से उसकी दोस्ती हुई थी।
इस दौरान उसने शादी का झांसा देकर अनैतिक कार्य किया। फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना बडऩगर पर अप. क्र. 69/25 धारा 69 बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश कर 12 घण्टों के भीतर आरोपी संदीप पिता भुवान सिंह उम्र 23 साल निवासी ग्राम बिड़वाल जिला धार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।