मुंबई जा रहे इंजीनियर का अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन में बैग चोरी

आगर से आरोपी पकड़ाया

उज्जैन, अग्निपथ। अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन से मुंबई जा रहे इंदौर के आईटी इंजीनियर के साथ चोरी की वारदात हो गई। बदमाश उज्जैन के आसपास उनकी सीट पर रखा उनका बैग चोरी कर ले गया। बैग में सोने के आभूषण, कैश और सोने की भगवान की प्रतिमा व मोबाइल थे। रतलाम में इंजीनियर ने ट्रेन से उतरकर पुलिस को सूचना दी। पुलिास ने फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आगर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया तनय सेठी निवासी मुंबई पेशे से इंजीनियर हैं। वे अपने परिवार के साथ इंदौर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। यहां से शनिवार को वह अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन से वापस मुंबई जा रहे थे। उज्जैन में बच्चों को नाश्ता कराते समय उनका बैग चोरी हो गया। इस बैग में 3 लैपटॉप, 2 आईफोन, 2 लाख रुपए नगद, सोने की गणेश जी की प्रतिमा, 6 तोले के आभूषण रखे हुए थे।

ट्रेन चलने के बाद तनय को बैग में गायब होने का पता चला। इस पर उन्होंने रतलाम में उतरकर रेलवे पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आई फोन ट्रेस करना शुरू किया तो फोन की लोकेशन आगर की मिली। फोन की लोकेशन का पता करते हुए पुलिस ने तत्काल आगर पुलिस को सूचना दी और आरोपी को आगर की एक लॉज से हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है।

भोपाल के दर्शनाथी से होटल में ऑनलाइन रूम बुक कराने के नाम पर ठगी

उज्जैन, अग्निपथ। भोपाल में रहने वाले 67 वर्षीय रामबालक पिता रोहन पंडित सेंट्रल बैंक के रिटायर मैनेजर हैं। उन्हें अपनी पत्नी के साथ उज्जैन दर्शन करने आना था। शनिवार को उन्होंने ऑनलाइन होटल सर्च की। भक्त निवास के नंबर पर बातचीत कर रूम बुक किया और अपने बेटे से 4600 रुपए ट्रांसफर करवाए।

रविवार रात वह अपनी पत्नी के साथ उज्जैन आए और सीधे भक्त निवास पहुंचे। उन्होंने मोबाइल का स्क्रीन शॉट मैनेजर को दिखाया व रूम बुक होने की बात कही। मैनेजर ने उन्हें बताया कि आपके नाम से कोई रूम बुक नहीं हुआ है। आपके साथ धोखाधड़ी हुई है। सोमवार सुबह रामबालक अपनी शिकायत लेकर महाकाल थाने पहुंचे।

Next Post

होली तक ठंड की संभावना कम; स्कूल भी 7.30 बजे लगने लगे

Mon Feb 3 , 2025
वेस्टर्न डिस्टर्वेंस तो आ रहे लेकिन प्रतिचक्रवात बनने के कारण उत्तरी हवाएं नहीं आ पा रहीं उज्जैन, अग्निपथ। लगता है कि अब ठंड की विदाई होना शुरु हो गई है। मौसम विभाग की मानें तो मालवा में अब ठंड का झटका एकाध बार आ जाय तो काफी है, अन्यथा अब […]