होली तक ठंड की संभावना कम; स्कूल भी 7.30 बजे लगने लगे

वेस्टर्न डिस्टर्वेंस तो आ रहे लेकिन प्रतिचक्रवात बनने के कारण उत्तरी हवाएं नहीं आ पा रहीं

उज्जैन, अग्निपथ। लगता है कि अब ठंड की विदाई होना शुरु हो गई है। मौसम विभाग की मानें तो मालवा में अब ठंड का झटका एकाध बार आ जाय तो काफी है, अन्यथा अब गर्मी की एक तरह से शुरुआत हो गई है। शहर के अधिकांश स्कूलों ने भी लगने का समय पूर्ववत कर दिया है।

विगत एक सप्ताह से मौसम में लगातार गर्माहट बनी हुई है। हालांकि रात के समय गर्म वस्त्र आवश्यक होने पर ही धारण करना पड़ रहे हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अब सर्दी का सितम खत्म हो गया है। दिन में धूप निकलने के कारण दिन का पारा लगातार बढ़ रहा है। वहीं अब रात के पारे ने भी उछाल लगाना शुरू कर दिया है।

जीवाजीराव वेधशाला अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्वेंस लगातार आ रहे हैं, लेकिन प्रतिचक्रवात बनने के कारण सर्द हवाएं मालवांचल तक नहीं पहुंच पा रही हैं। ऐसे में गर्मी का असर बढऩे लगा है। लगभग होली तक यही ट्रेंड चलने वाला है और इसके बाद गर्मी की वैसे भी शुरुआत हो जायेगी। उनके अनुसार 3-4 और 7-8 फरवरी को वेस्टर्न डिस्टर्वेंस आयेंगे तो लेकिन उनका असर मालवांचल तक नहीं पहुंच पायेगा।

दिन का 31 पार, रात का 15 पर

विगत एक सप्ताह के तापमान पर गौर किया जाय तो दिन और रात का तापमान थोड़ा सा कम ज्यादा होकर वापस अपने स्थान पर आ रहा था, लेकिन 3 फरवरी को इसने गजब कर दिया। दिन का पारा 31.5 और रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। सप्ताहभर के तापमान पर एक नजर

Next Post

जमीन और रुपयों का विवाद: घट्टिया विधायक के भाई ने बेटे को गोली मारी, मौत

Mon Feb 3 , 2025
1 फायर खाली निकला तो पीछे दौडक़र और दो फायर किए, सीने में भी दागी गोली उज्जैन, अग्निपथ। घट्टिया विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने सोमवार सुबह अपने ही बड़े बेटे अरविंद मालवीय की 12 बोर की बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। पिता-पुत्र के बीच […]