1 फायर खाली निकला तो पीछे दौडक़र और दो फायर किए, सीने में भी दागी गोली
उज्जैन, अग्निपथ। घट्टिया विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने सोमवार सुबह अपने ही बड़े बेटे अरविंद मालवीय की 12 बोर की बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। पिता-पुत्र के बीच जमीन और किराना दुकान के रुपए को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते यह सनसनीखेज वारदात हुई है।
एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया माकडौन तहसील के सुचाई गांव में मंगल मालवीय का बेटे अरविंद मालवीय उम्र 30 साल से जमीन और किराना दुकान के रुपए को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ गया कि गुस्से में गंगल ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे अरविंद पर तीन फायर किए। पहली गोली चलने के बाद वो बचने के लिए छत की तरफ भागा तो पिता मंगल मालवीय ने भी उसके पीछ ंबंदूक लेकर दौड़ लगाई। इसके बाद बेटे को सीढियों पर से गोली मारी एक गोली पीछे सिर में लगी और दूसरी गोली छाती पर मारी गई। गोली लगने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
पूर्व विधायक के बेटे और वर्तमान विधायक के भाई है आरोपी
हत्या के लिए जिम्मेदार आरोपी मंगल मालवीय पूर्व विधायक नागूलाल मालवीय के बड़े बेटे और घट्टिया के वर्तमान विधायक सतीश मालवीय के के बड़े भाई हैं। पुलिस ने मंगल को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है। बताया जाता है कि अक्सर बाप-बेटे के बीच विवाद होता रहता था।
देवास के गांव में पैतृक जमीन को लेकर भी विवाद
पुलिस ने बताया कि आरोपी मंगल मालवीय के दो बेटे और दो बेटियां हैं। अरविंद बड़ा बेटा है और छोटे बेटे का नाम रवींद्र है। परिवार के पास माकड़ौन में करीब सात बीघा जमीन है। अरविंद शादीशुदा है उसका एक बेटा भी हैद्ध परिवार के पास माकडौन में करीब सात बीघा जमीन है। इसके अलावा देवास के सुनवानी गांव में भी पैतृक जमीन र्है जिसे लेकर पिता-पुत्र के बीच विवाद चल रहा था।
मां के हिस्से की जमीन के रुपए में मांग रहा था हिस्सा
यह भी जानकारी मिली है कि मंगल मालवीय घर जमाई बनकर ससुराल में रह रहा था। बाद में उसने अपना घर बना लिया। कुछ दिन पहले ही मंगल के साले ने जमीन बेची थी।
मंगल ने साले द्वारा बेची गई जमीन पर पत्नी का हक बताकर आपत्ति लगाई थी। बाद में साले और मंगल के बीच समझौता हो गया और साले ने मंगल को करीब 10 लाख रुपए दिए। इसी जमीन से मिली राशि में बेटा अरविंद अपना हिस्सा मांग रहा था और इस बात को लेकर भी पिता-पुत्र के बीच विवाद चल रहा था।