सोशल मीडिया पर कारखाने में तेंदुआ होने का वीडियो डालने से हडक़ंप

वन विभाग की टीम पांच घंटे परेशान होती रही

धार, अग्निपथ। सोशल मीडिया पर औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के एक कारखाने में तेंदुआ होने की खबर चलने पर कारखाने के कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया। इस बात की जानकारी लगने पर क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। हालांकि पांच घंटे की मशक्कत के बाद पता चला कि पुराने वीडियों के कारण गफलत हुई है।

वीडियो देखकर वन विभाग और पुलिस को कारखाने में तेंदूआ होने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग धार व इंदौर के दो दल में करीब दस वन अधिकारी व वनकर्मी कारखाने परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने तेंदुए की खोज में परिसर की तलाशी ली। लेकिन पूरे कारखाना परिसर में कही भी तेंदुआ नहीं दिखा।

वन विभाग की टीम ने आसपास क्षेत्र के कारखाने व क्षेत्र को देखा तो कही कोई निशान नहीं मिले। वन विभाग धार के मांडू क्षेत्र के रेंजर भुवानसिह मंडलोई ने बताया कि पीथमपुर के एक कारखाने में तेंदुआ आने की सूचना मिली तो धार और इंदौर की वन टीम ने कारखाना परिसर व प्लांट को देखा तो कही भी ऐसा कोई पग के निशान नहीं मिले ना ही आसपास कही मिलें। वन विभाग की टीम तेंदुए को पकडऩे के लिए कारखाना परिसर में जाल भी लगाया।

वन विभाग की टीम करीब पांच घंटे तक तेंदुए की छानबीन करती रही लेकिन कही भी कुछ नहीं मिला। टीम के सदस्यों ने आसपास के क्षेत्र के कारखानों व नागरिकों से जानकारी निकाली तो पता चला कि ये तो पुराना विडियों हैं जिसको किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया था। जिसके कारण कारखाने में हडक़ंप मच गया और दिनभर काम रोकना पड़ा। पूरी तस्दीक के बाद वन विभाग की टीम ने इसे अफवाह बताया तब जाकर कारखाने में काम शुरू हुआ।

Next Post

दंगल में 38 जोड़ों ने दिखाए पहलवानी के दांव-पेंच

Mon Feb 3 , 2025
महिदपुर, अग्निपथ। दशहरा मैदान पर समाजसेवी विजयसिंह गौतम द्वारा रविवार को शानदार काटा दंगल का आयोजन किया गया। क्षेत्रवासियों को करीब 12 वर्षों बाद बड़े स्तर पर दंगल का आयोजन देखने को मिला। इसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश के पहलवानों सहित प्रदेश के खंडवा, उज्जैन, देपालपुर, देवास, खाचरौद, तराना, महिदपुर आदि […]