महिदपुर, अग्निपथ। दशहरा मैदान पर समाजसेवी विजयसिंह गौतम द्वारा रविवार को शानदार काटा दंगल का आयोजन किया गया। क्षेत्रवासियों को करीब 12 वर्षों बाद बड़े स्तर पर दंगल का आयोजन देखने को मिला। इसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश के पहलवानों सहित प्रदेश के खंडवा, उज्जैन, देपालपुर, देवास, खाचरौद, तराना, महिदपुर आदि स्थानों के पहलवानों ने अपने दांव-पेंच का दम दिखाया। जिसे देखने बड़ी संख्या में कुश्ती प्रेमी मैदान में पहुंचे थे।
कुश्ती का सबसे रोमांचक मुकाबला सत्री राणा दिल्ली व मनीष कीर देपालपुर के बीच चला। करीब 10 मिनट तक शानदार दांव पेंच दिखाने के बाद जोड़ बराबरी पर छूटी । इसी प्रकार सलमान पहलवान मेरठ व विकास यादव दिल्ली में सलमान विजय रहे। छोटू दोला पहलवान उज्जैन व आदित्य पहलवान कोटा में छोटु पहलवान विजयी रहे। शिवानंद पहलवान दिल्ली व अंकुर पहलवान यूपी की जोड़ बराबरी पर रही। काटे के मुकाबलों के दौरान कुश्ती प्रेमियों ने ताली बजाकर पहलवानों का उत्साह बढ़ाया।
वही आयोजक समाजसेवी विजयसिंह गौतम द्वारा सभी पहलवानों को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। इस विराट दंगल के आयोजन में उज्जैन जिला कुश्ती संघ संयोजक, जगदीश व्यायामशाला, बजरंग व्यायामशाला, हनुमान व्यायामशाला के पहलवानों की महती भूमिका रही। सभी व्यायामशाला के पहलवानों ने समाजसेवी गौतम का साफा बांध कर सम्मान किया।
साथ ही बाहर से आए अखाड़ों के उस्तादों का भी स्वागत किया। पंच कमेटी में जुझार पहलवान महिदपुर, नरेंद्र पहलवान तराना, रमेश माली भीमाखेड़ा, भूरा पहलवान, दीपू पहलवान, चंदन माली थे। वहीं निर्णायक की भूमिका में बलराज पहलवान, गहू पहलवान देपालपुरा, राधेश्याम चौधरी, आशिक पहलवान, गौट यादव थे। जिला कुश्ती संघ के फारूख पहलवान, राजे भाटी, उमेशसिंह ठाकुर, नगर के शंकर पहलवान, नाना पहलवान, कैलाश जोशी पहलवान आदि मौजूद थे। संचालन कन्हैया पहलवान भीमाखेड़ा एवं जय राठौड़ उज्जैन ने किया।