उज्जैन, अग्निपथ। इंगोरिया के समीप ग्राम खडोतिया में गंभीर नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। वह पत्नी को किनारे पर खड़ा कर नदी में मछली पकडऩे गया था। नदी में डोंगी से जाल बिछाकर मछलिया पकडते समय बैलेंस बिगड़ा और वह गिर गया।
डोंगी में भी पानी भर गया और वह तलहटी में चली गई। हादसे में उसकी मौत हो गई। तैराकों ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे नदी से निकाला लेकिन अस्पताल में डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने बताया मुकेश पिता रायसिंह केवट निवासी ग्राम खड़ोतिया इंगोरिया उसकी पत्नी मैना को साथ लेकर गंभीर नदी में मछली पकडऩे गया था। मैना नदी के बाहर किनारे पर खड़ी थी। इस दौरान मुकेश डोंगी में बैठकर जाल से मछलियां पकड़ रहा था। तभी डोंगी का संतुलन बिगडऩे से वह पलट गई और मुकेश नदी में गिर गया।
पति को डूबता देख पत्नी मैना ने उसे बचाने के लिए शोर मचाया जिस पर लोगों की भीड जमा हो गई। इधर खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। काफी देर मशक्कत के बाद उसे पानी से बाहर निकाला लेकिन उसकी मौत हो गई थी। अस्पताल में डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
करंट की चपेट में आया युवक, मौत
उज्जैन, अग्निपथ। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र स्थित तिलकेश्वर कॉलोनी में लाइट का बोर्ड लगाते समय युवक करंट की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुुपुर्द किया। पुलिस ने बताया संजय पिता राधेश्याम सोमवार शाम बिजली का बोर्ड लगा रहा था। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया।
पडोसियों ने उसे करंट से अलग किया और अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
रेलवे स्टेशन पर मिले शव की शिनाख्त हुई, राजगढ़ का निकला मृतक
रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर सी केबिन के पास एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था। ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई थी। दिनभर पुलिस उसकी शिनाख्ती के प्रयास करती रही शाम को पता चला कि वह राजगढ़ का रहने वाला युवक था। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मर्ग कायम कर का पोस्टमॉर्टम कराया। जीआरपी टीआई सोहन लाल पाटीदार ने बताया कि सोमवार दोपहर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर सी केबिन के पास एक युवक की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद किया। उसकी मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई थी। मृतक की पहचान देर शाम सुनील पिता मोहनलाल उम्र 18 वर्ष निवाी राजगढ के रूप में हुई। टीआई ने बताया कि मृतक पिछले दिनों बैरागढ़ में दुष्कर्म की वारदात कर फरार हुआ था। सूचना के बाद बैरागढ़ पुलिस टीम यहां आई है। इधर मृतक के परिजन भी पहुंच गए।