पंडे-पुजारियों ने ढोल-ढमाकों से की महाआरती, सुंदरकांड के साथ बंटा हलवे का प्रसाद
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर में मंगलवार को नर्मदा जयंती के अवसर पर कोटितीर्थ कुंड पर मां नर्मदा की प्रतिमा का अभिषेक-पूजन किया गया। इसके पश्चात पंडे-पुजारियों ने ढोल-ढमाकों से मां नर्मदा की महाआरती की। मंडली द्वारा सुंदरकांड व भजन संध्या प्रस्तुत की गई। भक्तों को हलवे का प्रसाद बांटा गया।
नर्मदा जयंती उत्सव का आयोजन महाकाल मंदिर के पुजारी विजय शंकर शर्मा, पुजारी अभिषेक शर्मा बाला गुरु के सानिध्य में संपन्न हुआ। पुजारी बाला गुरु ने बताया भगवान महाकाल की संध्या आरती के दौरान कोटितीर्थ कुंड के किनारे 5 हजार दीप प्रज्वलित किए गए। ढोल-ढमाकों से महाआरती व आतिशबाजी की गई।
फूलों व गुब्बारों से सजावट देखते ही बन रही थी। देर शाम कुंड के किनारे पंडित जस्सू गुरु महाराज की मंडली द्वारा परंपरागत रूप से संगीतमय सुंदरकांड व भजनों की प्रस्तुति दी गई।