शिप्रा नदी पर युवक-युवती शराब के नशे में मिले, आबकारी एक्ट में प्रकरण

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित शिप्रा नदी पर मंगलवार दोपहर इंदौर के युवक-युवती ने जमकर शराब पी। युवती ने भी इतनी अधिक शराब पी कि उसके पैर जमीन पर नहीं टिक रहे थे। पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने का आरोपी बनाते हुए दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया इंदौर के नंदानगर का रहने वाला योगेश पिता ओमप्रकाश बिठोदे अपनी खंडवा की रहने वाली दोस्त के साथ उज्जैन आया था। दोपहर 2.30 बजे दोनों रामघाट पर पहुंचे। यहां उन्होंने पहले शिप्रा नदी में स्नान किया इसके बाद सीढियों पर बैठकर शराब पीने लगे। दोनों ने शराब की पूरी बोतल खाली कर दी।

दिनदहाड़े युवक-युवती को शराब पीता देख वहां मौजूद अन्य लोगों ने उनका वीडियो बना लिया और महाकाल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक-युवती से बातचीत की तो देखा कि उनके पैर जमीन पर नहीं टिक रहे थे।

महिला श्रद्धालुओं ने युवती को सहारा देकर खड़ा किया। इसके बाद पुलिस उन्हें मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। मेडिकल रिपोर्ट में अल्कोहल की पुष्टि हुई।पुलिस ने दोनों से पूछताछ की पता चला कि युवक पेट्रोल पंप पर कर्मचारी है। उसके साथ आई युवती नर्स है। मेडिकल रिपोर्ट में अल्कोहल की पुष्टि होने पर दोनों के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

Next Post

महिला ई रिक्शा चालक ने वृद्ध को टक्कर मारी, विरोध किया तो बेटे ने तपेली से सिर फोड़ा

Wed Feb 5 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित गुदरी चौराहे पर ई-रिक्शा चालक महिला ने पैदल जा रहे वृद्ध को टक्कर मार दी। वृद्ध ने विरोध किया तो वाहन में बैठे उसके बेटे ने होटल से चाय की तपेली उठाकर वृद्ध का सिर फोड़ दिया। घायल वृद्ध युवक को पकडक़र महाकाल थाने […]