उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित गुदरी चौराहे पर ई-रिक्शा चालक महिला ने पैदल जा रहे वृद्ध को टक्कर मार दी। वृद्ध ने विरोध किया तो वाहन में बैठे उसके बेटे ने होटल से चाय की तपेली उठाकर वृद्ध का सिर फोड़ दिया। घायल वृद्ध युवक को पकडक़र महाकाल थाने ले गया और शिकायत दर्ज कराई।
हरसिद्धि क्षेत्र निवासी 70 वर्षीय रमेश पिता पन्नालाल मालवीय ने बताया कि वह चाय पीने गुदरी चौराहा पर पैदल जा रहा था तभी महिला ई-रिक्शा चालक ने अपना वाहन लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी। विरोध करने पर वाहन से उसका बेटा उतरा और चाय की होटल से तपेली उठाकर सिर फोड़ दिया। घायल रमेश मालवीय ने युवक को पकड़ा और थाने ले आया।
ई रिक्शा चालक महिला सुनीता कुशवाह निवासी भेरूनाला ने बताया कि वाहन की टक्कर लगने पर वृद्ध से माफी मांग रहे थे लेकिन वह गाली-गलौज करने लगे। इसी से नाराज होकर बेटे गौरव ने उससे मारपीट की।
विष्णुपुरा स्थित अपार्टमेंट में नर्स की लाश मिली
नीलगंगा थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा स्थित अपाटर्ठमेंट में एक महिला की लाश बरामद हुई। वह धर के बाथरूम में मृत अवस्था में मिली। सूचना मिलीे पर पुलिस पहुंची और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि विष्णुपुरा स्थित सत्यम अपार्टमेंट में रहने वाली 45 वर्षीय वर्षा पति नितिन चौबे की लाश घर में पड़ी होने की सूचना पड़ोसियों ने थाने पर दी थी। मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि वर्षा घर में अकेली रहती थी। उनके दो बच्चे हैं। वह सरकारी अस्पताल में नर्स थी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी है।
ट्राले की टक्कर से कार सवार घायल
पंवासा थाना क्षेत्र स्थित पांड्याखेड़ी चौराहे पर ट्राले ने ओवरटेक करते हुए कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार युवक घायल हो गया। घटना के बाद चालक वाहन छोडकऱ भाग निकला।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम पाण्ड्याखेड़ी चौराहा मक्सीरोड से वसंत विहार कॉलोनी निवसाी अश्विनी बौरासिया अपनी कार से गुजर रहा थ। इस दौरान पीछे से आए ट्राले ने ओवरटेक करने के चक्कर में उसकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अश्विनी घायल हो गया। घटना के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा और ट्राला चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।
इसी प्रकार मंगलवार रात पंचकुआ शंकरपुर में अनिल बंजारा निवासी पाटपाला मोटरसाइकिल से गुजर रहा था। इस दौरान तेज गति से आई कार का चालक उसकी बाइक को टक्कर मारकर भाग गया। घायल को अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। पुलिस वाहन चालकों की तलाश कर रही है।