केंद्रीय विद्यालय की कक्षा 11 के छात्र की अज्ञात लोगों ने हत्या कर शव झाडिय़ों में फेंका

मक्सीरोड के एफसीआई गोदाम के पास मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

उज्जैन, अग्निपथ। केंद्रीय विद्यालय में पढऩे वाले 11 कक्षा के छात्र की रहस्यमय तरीके से अज्ञात लोगों ने हत्या कर शव झाडियों में फेंक दिया। किशोर विद्यालय की यूनिफॉर्म में था, उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ मिला है और गले में रस्सी बंधी हुई थी। स्कूल के आईडी कार्ड से उसकी पहचान हुई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी गई है। घटना स्थल पर डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम भी पहुंची।

छात्र का शव पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे एफसीआई गोदाम के पीछे की तरफ झाडियों में पड़ा हुआ था। पुलिस को शुक्रवार दोपहर 2 बजे मक्सीरोड़ पर बालक के शव पड़े होने की सूचना मिली। एडिशनल एसपी नीतेश भार्गव,सीएसपी और क्राइम ब्रांच की टीम सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एडिशनल एसपी ने किशोर का शव देखकर मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर जांच के लिए डॉग स्क्वाड बुलाई और फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया।

एडिशनल एसपी भार्गव ने बताया कि मृत छात्र का नाम नैतिक पिता प्रकाश पाल उम्र 17 साल निवासी राज एनक्लेव पंवासा है। वह केंद्रीय विद्यालय का 11 का छात्र था। एफसीआई गोदाम के समीप उसका शव मिला, उसके हाथ पैर बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था इसके अलावा गले में भी रस्सी बंधी हुई थी। शव के समीप ही किशोर का स्कूल बैग और एक्टिवा एमपी 13 जेडएन 7693 मिले हैं।

शव की हालत देखकर किशोर की हत्या होना प्रतीत हो रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक जांच शुरू करवाई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल में रखवाया। मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

माता-पिता से बात कर रही पुलिस

घटना के बाद माता-पिता को पुलिस ने थाने बुलाया और घटना की पूरी जानकारी दी। बेटे की मौत की खबर सूनकर वे बदहवास हो गए। पुलिस पिता प्रकाश पाल और मां दिव्या पाल से बातचीत किशोर की हत्या के पीछे के कारणों की जांच करने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने अब तक माता-पिता से हुई बातचीत के बारे में जानकारी नहीं दी है। टीआई रवींद्र कटारे ने बताया कि माता-पिता बेटे की मौत की खबर से बदहवास है वे कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं।

Next Post

राज्य शिक्षा केन्द्र विरुद्ध अशासकीय स्कूलों की जंग

Fri Feb 7 , 2025
आरटीई के तहत पढऩे वाले लाखों विद्यार्थियों का भविष्य संकट में; हजारों शिक्षक और शिक्षिकाएँ होंगे बेरोजगार उज्जैन, अग्निपथ। राज्य शिक्षा केंद्र और अशासकीय स्कूलों के बीच रजिस्टर्ड किरायानामा एवं सुरक्षा निधि की राशि को लेकर चल रही जंग के कारण लाखों विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय एवं हजारों शिक्षक शिक्षिकाएं […]