क्राइम पेट्रोल देखकर आइडिया लिया और साड़ी पहनकर पंप पर चोरी करने पहुंचा बदमाश

उज्जैन पुलिस फाइल

सीसीटीवी के आधार पर हुई पहचान, वारदात के बाद 12 घंटे में पुलिस आरोपी तक पहुंची

उज्जैन, अग्निपथ। क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर एक बदमाश ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वह साडी पहनकर पेट्रोल पंप पर पहुंचा और टेबल की ड्राअर से 70 हजार रुपए चुरा लिए। वारदात सीसीटीवी कै मरे में कैद हो गई और इसी आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। घटना के 12 घंटे बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

चौकी प्रभारी जयंत डामोर ने बताया आगर रोड स्थित बिहारिया ग्राम के समीप यशराज पेट्रोल पंप पर 4 फरवरी की रात 70 हजार रुपए की चोरी हो गई थी। अज्ञात चोर टेबल की ड्रॉअर से 70 हजार रुपए निकालकर ले गया था। चोरी का पता चलने पर पंप संचालक ने सीसीटीवी फुटेज देखा। जिसमें एक युवक साडी और हाथों में ग्लब्स पहनकर चोरी करता हुआ नजर आया।

पंप संचालक ने घटना की शिकायत पुलिस थाने पर की। पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की खोजबीन शुरू की। इससे कुछ ही घंटों में चोर की पहचान हो गई। पुलिस के मुताबिक आरोपी कपिल पिता मनुराम गोयल निवासी ग्राम आक्यानजीक है। पूछताछ में उसने बताया कि क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर उसने साड़ी पहनकर चोरी की वारदात करने की योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किए गए रुपए 70 हजार रुपए जब्त कर उसे न्यायालय में पेश किया। न्यायाधीश ने उसे जेल भेज दिया है।

Next Post

51 सूत्रीय मांगों को लेकर उज्जैन में कलेक्ट्रेट के बाहर धरना

Fri Feb 7 , 2025
मध्य प्रदेश में कर्मचारियों का आंदोलन तेज, 15 लाख कर्मचारी होंगे शामिल उज्जैन, अग्निपथ। मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को उज्जैन में कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना दिया। यह धरना प्रदर्शन चरणबद्ध आंदोलन के तीसरे चरण का हिस्सा है, […]