शादी से लौट रहे युवकों की बाइक कुएं में गिरी, 4 की मौत

डूबा

धार, अग्निपथ। जिले के मनावर में एक तेज रफ्तार बाइक कुएं जा गिरी। इस हादसेे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। चारों मृतक मुंडला गांव के रहने वाले थे और शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार मनावर तहसील के छोटी उमरबन में शादी समारोह में शमिल होने मुंडला गांव के अनुराग, रोहन, मनीष, और संदीप आए थे। शादी समारोह से लौटते समय चारों एक ही बाइक से अपने गांव जा रहे थे तभी रात्रि के समय उनकी बाइक एक कुएं में जा गिरी। हादसे में चारों की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मृतक चारों युवक 18 से 20 वर्ष के बताए जा रहे है।

मृतक संदीप मुवेल के परिजन शिवराम मुवेल ने बताया, चारों दोस्त संदीप की मौसी के बेटे की शादी में शामिल होने छोटी उमरबन गए थे। देर रात वे अनुराग की बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। छोटी उमरबन से करीब 1 किलोमीटर दूर बीना मूडर के पास बाइक अनियंत्रित होकर पानी से भरे कुएं में जा गिरी। हादसे में चारों की मौत हो गई।

डॉक्टर ने युवकों को सीपीआर दिया

उमरबन सरकारी अस्पताल के डॉक्टर जोगेश अचाले ने बताया, मैं रात में ड्यूटी पर था। देर रात परिजन निजी और पुलिस वाहन से युवकों को अस्पताल लाए थे। सभी को सीपीआर दिया गया। सभी को सिर और सीने में गंभीर चोट आई थी। पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई थी।

मोबाइल और बाइक की लाइट में शव बाहर निकाले

गणेश मुवेल ने बताया, कुएं से कुछ दूर घर में सो रहे लोगों को तेज आवाज आई। बाहर आकर देखा तो उन्हें कुएं में बाइक और युवक नजर आए। उन्होंने हमें सूचना दी। मैं अपने साथ कुछ लोगों को लेकर पहुंचा। ग्रामीणों की मदद से मोबाइल और बाइक की लाइट से रस्सी के सहारे कुएं में उतरकर शवों को निकाला। घटना के 20 मिनट के बाद ही हम सभी पहुंच गए थे।

शादी समारोह से एक किलोमीटर दूर हुआ हादसा

ग्रामीण सुरेश ने बताया, चारों घर से दो बाइक पर निकले थे। ग्राम छोटी उमरबन में शादी में खूब नाच गाना किया। यहां से रात में खाना खाने के बाद दोस्त अनुराग की बाइक पर चारों साथ निकले। शादी समारोह से करीब एक किलोमीटर दूर हादसा हो गया।

Next Post

चाकू से गोद कर हत्या करने वालों को आजीवन कैद की सजा

Fri Feb 7 , 2025
धार, अग्निपथ। तीन साल पहले ग्राम पाड़ल्या दिलावर रोड पर विवाद न करने की समझाइश देने से नाराज एक व्यक्ति को चाकुओं से गोदकर हत्या के मामले में न्यायालय ने दो आरोपियों को दोषी करार दिया है। दोनों को आजीवन कारावास के साथ 10 हजार रुपए का अर्थदंड दिया है। […]