गांव बैरछा में सरकारी भूमि से हटाया अतिक्रमण

एक तहसीलदार, पांच पटवारी, तीन जेसीबी, भारी पुलिस बल तैनात

नागदा, अग्निपथ। गांव बैरछा में वर्षो से सरकारी भूमि पर शुक्रवार को एक तहसीलदार, पांच पटवारी, तीन जेसीबी और भारी पुलिस के बल के साथ पहुंचे और 15 लाख रूपए की सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कर उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए कब्जा लिया। इसके पहले अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व विभाग की टीम को तीसरे प्रयास में सफलता मिली, इसके पहले दो बार अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा राजस्व की टीम को दबाव बनाकर लौटा दिया गया था।

गांव बैरछा में शासकीय भूमि सर्वे नंबर 253 रकबा 0.310 हेक्टेयर में से 0.100 हेक्टेयर भूमि उपस्वास्थ्य केंद्र निर्माण के लिए आवंटित की गई थी, लेकिन वर्षो से एक ग्रामीण का कब्जा होने से सरपंच द्वारा शिकायत की गई थी, शिकायत को प्राथमिकता से लेते हुए गुरुवार को तहसीलदार मुकेश सोनी ने राजस्व की टीम गठित कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश दिए।

दो घंटे से अधिक तक चली कार्यवाही

टीम में आरआई गजेंद्रसिंह सेंगर, पटवारी महेंद्रसिंह, संजय पाटीदार, तरुण मालवीय, राजेश शर्मा तीन जेसीबी लेकर कार्यवाही करने के लिए पहुंचे, इस दौरान टीआई अमृतलाल गवरी ने भी नागदा थाने से भारी पुलिस बल रवाना किया था। लगभग दो घंटे से अधिक समय तक चली कार्यवाही के दौरान राजस्व की टीम को विपरीत परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ा, लेकिन शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर कब्जा कर लिया।

तहसीलदार सोनी के अनुसार लगभग 15 लाख रुपए की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए सुरक्षित किया गया। बता दे कि इस अतिक्रमण को हटाने के लिए दो बार अतिक्रमणकर्ता द्वारा राजस्व की टीम को बगैर कार्यवाही के रवाना कर दिया गया था, जिसमें एक बार कार्यवाही के दौरान तहसीलदार भी मौजूद रहे थे।

गौरतलब है कि तहसीलदार सोनी द्वारा 6 नवंबर 2024 को 2 करोड़ 35 लाख रुपए की भूमि को गांव किलोडिय़ा में 47 बीघा को अतिक्रमण मुक्त कराया था। उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर पंचायत के सुपूर्दगी में दी गई थी।

इनका कहना

सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए सुरक्षित किया गया। – मुकेश सोनी, तहसीलदार नागदा

Next Post

भूटान यात्रा वृत्तांत भाग-11: दुनिया की सबसे विशालकाय कॉसे से निर्मित बुद्ध प्रतिमा है थिम्पू में

Sat Feb 8 , 2025
अर्जुन सिंह चंदेल गतांक से आगे सिम्पली भूटान म्यूजियम अभी हमने आधा ही देखा था आधा बाकी था भूटान में लिंग को उत्पादकता का प्रतीक मानकर उसे देवता का स्थान देकर विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है, यह बताकर वह गाईड नवयुवती हमें लेकर आगे बढ़ चली जहाँ एक स्थान पर […]