अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और महामंत्री से लिया आशीर्वाद, शिप्रा शुद्धिकरण का लिया संकल्प
उज्जैन, अग्निपथ। प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रयागराज मेला क्षेत्र स्थित अखाड़ा परिषद कार्यालय पहुंचकर सन्तो के साथ सिहंस्थ 2028 की तैयारी पर चर्चा की।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष माँ मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी जी महाराज एवं अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि जी महाराज, जूना अखाड़ा के सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि जी महाराज, जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज, सचिव श्रीमहंत महेश पुरी जी महाराज, जूना अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रामेश्वर गिरी जी महाराज उज्जैन, महामंडलेश्वर रवि गिरी जी महाराज का आशीर्वाद लिया एवं सन्तो के साथ सिहंस्थ 2028 की तैयारी पर चर्चा की। शिप्रा नदी को लेकर विस्तार से कार्य योजना बताई। वहीं संतों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में सिंहस्थ 2028 का भव्य और दिव्या आयोजन होगा।
इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमंत हरि गिरि जी महाराज ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मांग की कि त्रिवेणी से सिद्धवट तक शिप्रा नदी की गाद निकालकर उसे गहरा किया जाए।
इस पर मुख्यमंत्री ने हरि गिरि जी महाराज को आश्वस्त किया कि उनके बताएं अनुसार ही शिप्रा नदी का कार्य होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अखाड़ा परिषद के सभी संतों का पुष्माला और शाल श्री फल से सम्मान किया। वहीं अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और महामंत्री ने भी उन्हें शाल ओढक़र आशीर्वाद दिया। यह जानकारी अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता डॉ गोविंद सोलंकी ने दी।