उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाना क्षेत्र में देवासरोड़ स्थित अभिनंदन परिसर में पश्चिम बंगाल की रहने वाली महिला के डेढ साल के बच्चे की श्वास नली में अंगूर फंसने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बच्चे का शव बरामद कर मर्ग कायम किया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने बताया हाफिजा पति सिनहाज हुसैन निवासी मुर्शीदाबाद पश्चिम बंगाल अभिनंदन परिसर में लगने वाले मेले में बैग की दुकान लगाई है। हाफिजा के साथ उसका 16 माह का बेटा बाबू उर्फ अहद भी था। शनिवार सुबह मां ने अंगूर खरीदकर रखे थे। बाबू ने एक अंगूर खा लिया जो उसके गले से होते हुए श्वास नली में फंस गया। इससे वो छटपटाकर रोने लगा और कुछ देर बाद बेहोंश हो गया।
परिजन उसे लेकर चरक अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक तौर पर डॉक्टर्स ने बताया कि बच्चे की श्वास नली में अंगूर फंस गया था जिससे उसकी मौत हो गई। माधव नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया।
असलावदा में ट्रेन से गिरकर यूपी के रहने वाले यात्री की मौत
उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित असलावदा स्टेशन के समीप रेल की पटरियों से शुक्रवार रात एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया था। शव की हालत देखकर स्पष्ट हो गया था कि ट्रेन से कटकर उसकी मौत हुई है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया असलावदा स्टेशन के समीप सारोला फंटा के पास रेल पटरियों पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद किया। मृतक के पास जयपुर से गोरखपुर तक का टिकट मिला है। पता चला है कि वह उत्तरप्रदेश के अंबेडकर नगर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि यहां से गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन गुजरी थी। इसी ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत हुई। पुलिस ने उत्तरप्रदेश पुलिस को सूचना की है। वहां की पुलिस एवं परिजनों के आने के बाद ही उसकी शिनाख्त हो पाएगी।