आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया, जो तीन युवक उसके घर आए थे वे उसके दोस्त निकले
उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा थाना क्षेत्र स्थित राज एन्क्लेव कॉलोनी निवासी केंद्रीय विद्यालय में पढऩे वाले 11 के छात्र की मौत का कारण शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में फ ांसी लगाना आया है। छात्र ने किन परिस्थितियों में किन कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या की है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हादसे के तीन दिन पहले जो तीन युवक उसके घर उसके बारे में पूछने आए थे वे उसी के दोस्त निकले।
उसके मुंह में कपडा ठूंसा हुआ था इस बारे में पुलिस का कहना है कि शायद उसकी आवाज ना निकल पाए इसलिए उसने अपने मुंह में रूमाल ठूंस लिया था।
पंवासा थाना प्रभारी रवींद्र कटारे ने बताया कि तीन डॉक्टर्स की पैनल ने मृत छात्र नैतिक पिता प्रकाश पाल का पोस्टमॉर्टम किया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण हैंगिंग सामने आया है। संभवत: छात्र ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या की है। थाना प्रभारी कटारे ने कहा कि मृतक छात्र के पिता ने अपने बयान में बताया था कि तीन दिन पहले तीन युवक छात्र के बारे में पूछने के लिए आए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर उन तीनों युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया तो वे छात्र के दोस्त निकले वे सामान्य रूप से छात्र से मिलने के लिए आए थे।
नैतिक ने आत्महत्या क्यों की है अब पुलिस इन बिंदुओं पर जांच कर रही है हालांकि अभी पोस्टमॉर्टम की स्पष्ट रिपोर्ट आना बाकि है लेकिन शॉर्ट पीएम रिपोर्ट पर संदेह नहीं किया जा सकता। इसलिए यह स्पष्ट हो गया है कि छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। थाना प्रभारी का यह भी कहना है कि उसके मोबाइल फोन में जो चैङ्क्षटंग मिली है वह पुरानी है और जिन छात्राओं से चैट के माध्यम से उसकी बात होती थी उनसे काफी दिनों से उसकी चैटिंग नहीं हुई थी।
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह पंवासा थाना पुलिस को मक्सीरोड़ स्थित एफसीआई गोदाम के समीप छात्र के मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो केंद्रीय विद्यालय में पढऩे वाला 11 वीं का छात्र नैतिक मृत अवस्था में मिला। उसका शव पेड़ से टिका हुआ था और गले में रस्सी बंधी हुई थी। इसके अलावा उसके मुंह में रूमाल ठूंसा हुआ था। शव को देखकर स्पष्ट नहीं हो रहा था कि छात्र की हत्या की गई है या आत्महत्या का मामला है।
शव की अवस्था देखकर प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा था कि किसी ने उसकी हत्या कर आत्महत्या बताने के लिए उसे इस अवस्था में मारकर छोड़ दिया है। पुलिस ने शव बरामद कर मर्ग कायम करने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया। रिपोर्ट स्पष्ट आ सके इसलिए तीन डॉक्टर्स की पैनल ने पोस्टमॉर्ट किया। पोस्टमॉर्टम के बाद शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि छात्र ने सुसाइड किया है। छात्र ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा और परिजनों के बयान में भी ऐसा कोई कारण सामने नहीं आया कि वह आत्महत्या कर सकता है। अब पुलिस उसकी आत्महत्या के कारणों की खोज कर रही है।