उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित सम्राट नगर में शुक्रवार रात ओटले पर बैठने के विवाद में तीन-चार युवकों ने एक महिला पर तलवार से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया सम्राट नगर में रहने वाले आफताब का विवाद घर के बाहर ओटले पर बैठने की बात को लेकर वहीं रहने वाले शाकिर और उसकी पत्नी तथा शाहरूख और उसकी पत्नी से हो गया था। इसी विवाद के चलते चारों ने मिलकर आफताब और उसकी मां सलीमा बी से मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने सलीमा के घर में घुसकर उस पर तलवार से हमला कर दिया। घायल हालत में सलीमा को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
महाकाल क्षेत्र में ऑटो वालों के बीच चाकूचले
बीती रात भारत माता मंदिर के सामने ऑटो वालों में सवारी बैठाने की बात को लेकर चाकू और ल_ से मारपीट हुई। महाकाल थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया बेगमबाग कॉलोनी निवासी दिलशाद पिता जाकीर अंसारी ऑटो चलाता है। वह भारत माता मंदिर के सामने सवारी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान अनस, अली व दो अन्य आए और दिलशाद से सवारी को लेकर विवाद किया और चाकू, डंडों से मारपीट की। इसी प्रकार कानीपुरा रोड सरकारी स्कूल के पास बिना नंबर की बोलेरो कार चालक ने आनंद ट्रेवल्स की बस को रोका और कंडक्टर सद्दाम के साथ मारपीट की। चिमनगंज थाना पुलिस ने संदीप निवासी देवास की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है।
फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट ने की युवक से मारपीट
माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित देवास रोड़ पर डिवाइन वैली के पास फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट्स ने युवक को किश्त चुकाने के लिए धमकाया और डंडे से मारपीट कर जाने से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया विमल पिता अंबराम चौहान उम्र 27 साल निवासी सुरजनवासा मक्सी रोड़ डिवाइन वैली पर बाइक से गया था। इस दौरान उसके पास फाइनेंस कंपनी के एजेंट का फोन आया। उन्होंने कहा कि तुमने बाइक की किश्त नहीं चुकाई है। इस पर विमल ने कुछ निजी समस्या बताई और कहा कि वह डिवाइन वैली पर है। इस पर एजेंट्स ने कहा कि तुम वहीं रूको हम आ रहे हैं।
विमल ने उनका वहीं इंतजार किया। एजेंट्स डिवाइन वैली पर आए और विमल को किश्त जमा करने के लिए दबाव बनाने लगे। उसने अपनी समस्या बताई तो उन्होंने धमकाना शुरू कर दिया और डंडे से मारपीट की। इतना ही नहीं एजेंट्स ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। विमल की शिकायत पर माधव नगर पुलिस ने रिकवरी एजेंट्स के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।