श्रद्धालु और कर्मचारियों के लिए विशेष व्यवस्था, मंदिर काउंटर से मिलते हंै पास
उज्जैन, अग्निपथ। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर महाकाल मंदिर में देशभर से श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आएंगे। इस दिन मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में भक्तों के लिए विशेष फलाहारी प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी। शिवरात्रि के दिन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों तक भी फलाहारी प्रसाद पहुंचाया जाएगा।
अन्नक्षेत्र में श्रद्धालुओं को मौसम के हिसाब से सादा भोजन और फलाहारी प्रसाद दिया जाता है। गर्मियों में दाल-चावल, सादी रोटी और सब्जी परोसी जाती है, जबकि ठंड और बारिश के मौसम में मैन्यू में बदलाव किया जाता है। महाशिवरात्रि पर विशेष फलाहारी प्रसाद तैयार किया जाएगा, जिसमें साबूदाने की खिचड़ी, आलू की चिप्स, आमटी, साबूदाने की खीर जैसे व्यंजन शामिल होंगे।
इसके अलावा, महाकाल के दर्शन करने वाले भक्तों के साथ-साथ महाशिवरात्रि की व्यवस्थाओं में जुटे अधिकारी और कर्मचारियों तक भी फलाहार पहुंचाने की जिम्मेदारी अन्नक्षेत्र पर है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित अन्नक्षेत्र के नए दो मंजिला भवन से श्रद्धालुओं को अब और अधिक सुविधा मिल रही है।
महालोक पार्किंग के पास बने इस नए भवन में एक बार में पांच हजार श्रद्धालु भोजन कर सकते हैं। मंदिर समिति ने हाल ही में अन्नक्षेत्र की दूसरी मंजिल पर भी भोजन व्यवस्था शुरू की है।
अन्नक्षेत्र में भोजन के लिए श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर
अन्नक्षेत्र में भोजन के लिए श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में स्थित काउंटरों और महाकाल लोक के काउंटर से पास जारी किए जाते हैं। श्रद्धालु पास लेकर अन्नक्षेत्र में जाकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक 150 कर्मचारियों की टीम श्रद्धालुओं की सेवा में लगी रहती है, जो भोजन तैयार करने, परोसने और सफाई के कार्य करती है।