कार का टायर फटा, ट्रक में घुसी पुलिसकर्मी सहित तीन की मौत

जयपुर के कांस्टेबल दो लोगों के साथ वारंट तामिल कराने आ रहे थे, माकड़ोन के समीप हुआ हादसा

उज्जैन, अग्निपथ। माकड़ोन थाना क्षेत्र स्थित पाट रोड पर जयपुर से आ रही कार का अचानक टायर फट गया। कार की गति तेज होने से उसका बैलेंस बिगड़ और वह सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार जयपुर के पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर घायल हैं।

पुलिस ने बताया शनिवार दोपहर जयपुर थाने के कांस्टेबल किशनलाल खटिक, प्रकाश धानुका इंदौर और भैंसाखेड़ी के रहने वाले चंद्रपाल झाला को लेकर वारेंट तामिल कराने के लिए कार इंदौर जा रहे थे। उनकी कार माकडौन क्षेत्र में ग्राम पाट के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान कार का टायर फट गया और वह असंतुलित होकर ट्रक में जा घुसी।

हादसे में कांस्टेबल किशनलाल प्रकाश और चंद्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य बाबू नामक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को अस्पताल पहुंचाया। इधर खबर लगने पर तीनों मृतकों के परिवार के लोग उज्जैन पहुंचे। रविवार सुबह पुलिस ने तीनों शव के मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराया। इसके बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए।

जूना सोमवारिया श्मशान घाटी पर ईको कार ने पैदल चल रहे वृद्ध को रौंदा

उज्जैन, अग्निपथ। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र स्थित जूना सोमवारिया श्मसान घाट की घाटी पर ईको कार ने पैदल जा रहे 60 वर्षीय वृद्ध को रौंद दिया। हादसे में घटनास्थल पर ही वृद्ध ने की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। कार चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है।

पुलिस ने बताया ईको कार क्रमांक एमपी 13 जेड के 3016 का चालक लापरवाही पूर्वक कार चला रहा था। उसने लारवाही से सड$क से पैदल गुजर रहे 60 वर्षीय पुरालाल पिता नरसिंह सिंदल को सड$क पर रौंद दिया। पुरालाल पहले से एक पैर से चल नहीं पाते थे वे दिव्यांग थे। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना के वक्त सडक से शव यात्रा गुजर रही थी। कार का बैलेंस बिगड़ा तो शव यात्रा में शामिल लोगों में भी भगदड़ मच गई थी।

इसी दौरान कार चालक ने स्टेयरिंग मोड़ी और पैदल चल रहे पुरालाल को रौंद दिया। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को पकडऩे की कोशिश की लेकिन वह चकमा देकर भाग गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

 

Next Post

कानीपुरा रोड स्थित पद्मावती कॉलोनी में शिक्षक के मकान में चोरी

Sun Feb 9 , 2025
परिवार रिश्तेदार के यहां शादी में गया था, सीसीटीवी कैमरे में तीन संदिग्ध नजर आए उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित कानीपुरा रोड़ की पद्मावती कॉलोनी में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात चोरी की वारदात हो गई। बदमाश अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर सहित नगदी रुपए चोरी कर […]
Tala toda