टिमरी पाटन ब्राह्मण हत्याकांड के विरोध में ब्राह्मण समाज ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया

उज्जैन, अग्निपथ। पुलिस कंट्रोल रूम उज्जैन पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम टिमरी पाटन जबलपुर में हुए चार ब्राह्मणों के दबंगों द्वारा सामूहिक हत्याकांड के विरोध में जबलपुर बंद एवं राज्य व्यापी आंदोलन के तहत उज्जैन में प्रदर्शन कर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में आरोपी गणों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने, उनके अवैध संपत्तियों की जांच कर माफिया अभियान के तहत बुलडोजर चलाने, एक करोड रुपए की क्षतिपूर्ति राशि दिलाए जाने, तथा ब्राह्मणों पर अत्याचार बंद करने की मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री का नाम ज्ञापन सीसी भारत सिंह यादव को उक्त ज्ञापन प्रदर्शन में अखिल भारतीय ब्राह्मण समा सोफा गया।

महामंत्री तरुण उपाध्याय ब्राह्मण समाज पदाधिकारी नगर अध्यक्ष विनय कुमार ओझा, वीरेंद्र त्रिवेदी, पं. शैलेंद्र द्विवेदी, शैलेश दुबे, अभिजीत दुबे, विशाल राजोरिया, चंद्रशेखर शर्मा, नवल किशोर शर्मा, राजू निंबालकर, संजय दिवटे , सीमा वानखेडे, विनायक लपालिकर, कमल किशोर तिवारी, सत्यनारायण उपाध्याय, डॉ निर्भय निर्दोष पाठक, मुकेश त्रिवेदी, सनी कौशिक, अनिल मंडलोई, सतीश शर्मा, आरके नगर अमित मिश्रा प्रणव पंड्या, रविंद्र मंडलोई, राजेश पंड्या, पत्रकार देवेंद्र पुरोहित पत्रकार प्रकाश त्रिवेदी ब्राह्मण समाज नगर महामंत्री अमित मिश्रा, जितेंद्र दुबे, राहुल मिश्रा, भरत शर्मा एडवोकेट, पूर्व पार्षद दिलीप भार्गव, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

2 मार्च को जीवनदीप परिवार लगाएगा रक्तदान महोत्सव कैंप

उज्जैन, अग्निपथ। जीवनदीप महिला विंग द्वारा अवंती पार्श्वनाथ तीर्थ में दर्शन एवं पूजा कर कर इस वर्ष की शुरुआत की।
पूरे वर्ष की रूपरेखा बनाते हुए स्वास्थ्य संबंधित सेवा कार्य की चर्चा की गई। आने वाले 2 मार्च को जीवनदीप परिवार द्वारा रक्तदान महोत्सव कैंप लगाया जाएगा। जिसमें लकी ड्रा एवं जोड़े से रक्तदान करने वाले सभी दंपतियों का बहुमान किया जाएगा।

साथ ही नेत्रदान, देहदान, योग शिविर, मधुमेह खोजो अभियान एवं अन्य संबंधित बीमारियों के शिविर लगाने की चर्चा की गई। इस मौके पर संस्था की करीब 30 महिलाएं उपस्थित थी।

Next Post

पूर्व छात्र सम्मेलन में शामिल हुए 48 सालों के 673 विद्यार्थी

Sun Feb 9 , 2025
घोष संचालन के साथ लाए पूर्व विद्यार्थियों को, स्कूल की घंटी बजाकर किया सम्मेलन प्रारंभ उज्जैन, अग्निपथ। पूर्व छात्र सम्मेलन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि बीते दिनों की यादों को ताज़ा करने का अवसर होता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए लोकमान्य तिलक शिक्षण समिति द्वारा 9 फरवरी […]