उज्जैन के बास्केटबॉल खिलाड़ी भूपेंद्र व हर्षिता के शानदार खेल से ट्रॉफी पर कब्जा

उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर के जयपुरिया इंस्टीट्यूट में खेली गई दो दिवसीय बास्केटबॉल स्पर्धा में उज्जैन टीम के खिलाडिय़ों के शानदार खेल प्रदर्शन से उज्जैन कालिदास कन्या महाविद्यालय बास्केट बॉल ग्राउंड के नियमित खिलाडिय़ों की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया।

उज्जैन बास्केटबॉल के वरिष्ठ विजय बाली व ओम सारवान ने बताया कि इंदौर में 7 व 8 फरवरी तक बालक/बालिकाओं की खेली गई बास्केटबॉल स्पर्धा में उज्जैन टीम ने इंदौर वैष्णव कॉलेज टीम को फाइनल में पराजित कर ट्रॉफी जीती, जिसमें मुख्य हर्षिता रॉय (मोना) रिया करड़वाल, भूमि रॉय, अंकिता गोंदिया, सेजल डागर, अक्षदा जाधव ने टीम जीत में योगदान दिया।

इसी प्रकार बालक वर्ग में भी उज्जैन के भूपेंद्र शुक्ला के बेहतर खेल प्रदर्शन करने पर इंदौर उज्जैन टीम को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। उक्त बास्केट बॉल स्पर्धा उभरती खेल प्रतिभाओं के लिए आयोजित की गई थी और आगे भी की जायेगी, ताकि खिलाड़ी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधि में भी हिस्सा ले सके।

स्पर्धा के अंत में सम्मिलित खिलाडिय़ों को नगद पुरस्कार के अलावा आकर्षक ट्रॉफियां प्रदान की गई। ऐसा ही आयोजन कालिदास कन्या महाविद्यालय के बास्केट बॉल ग्राउंड पर भी शीघ्र किया जायेगा।

उज्जैन टीम की जीत पर कालिदास कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता, प्रो. हरीश व्यास, खेल अधिकारी ओ.पी. हारोड़, प्रो. इंदु बंसल, बास्केटबॉल प्रशिक्षक सुनीता यादव, दर्शन ठाकुर, शेखर सुपेकर, विजय दुबे, पायल जायसवाल, इशिता खलोटिया, वैभवी राठौड़, अंजली जायसवाल आदि ने हर्ष व्यक्त कर खिलाडिय़ों को बधाई।

Next Post

बालक-बालिकाओं के सर्वांगीण विकास की संस्था अप्राजी व्यायाम शाला-विधायक कालूहेड़ा

Sun Feb 9 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। अप्राजी व्यायाम शाला द्वारा आयोजित सात दिवसीय नगर स्तरीय क्रीड़ा सम्मेलन का समापन एवं पुरस्कार वितरण मोतीलाल नेहरू स्टेडियम व्यायामशाला भागसीपुरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा एवं विशेष अतिथि सोनू गहलोतअध्यक्ष अ भा मलखंभ एसो, अजय तिवारी मंडल अध्यक्ष, रजत मेहता […]