बालक-बालिकाओं के सर्वांगीण विकास की संस्था अप्राजी व्यायाम शाला-विधायक कालूहेड़ा

उज्जैन, अग्निपथ। अप्राजी व्यायाम शाला द्वारा आयोजित सात दिवसीय नगर स्तरीय क्रीड़ा सम्मेलन का समापन एवं पुरस्कार वितरण मोतीलाल नेहरू स्टेडियम व्यायामशाला भागसीपुरा में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा एवं विशेष अतिथि सोनू गहलोतअध्यक्ष अ भा मलखंभ एसो, अजय तिवारी मंडल अध्यक्ष, रजत मेहता एमआईसी सदस्य, चेतन अहिरवार अध्यक्ष दीप ज्योति वेलफेयर सोसाइटी के आतिथ्य में संपन्न हुआ। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा अन्ना विपट के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष रामचंद्र सोलपंखी ने की। अतिथियों का स्वागत संस्था श्री सत्यनारायण शास्त्री रविंद्र पेढ़ारकर महेंद्र जैन विनोद चौरसिया गोपाल व्यास अजय विपट ने किया। विधायक श्री अनिल जैन खालूखेड़ा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समय में बच्चों को टीवी मोबाइल से दूर रखकर नियमित व्यायाम करने का संस्था द्वारा सराहनीय प्रयास है। एक स्थान पर युवाओं को व्यायाम कबड्डी मलखंभ योगासन का नियमित अभ्यास करवाना अनुकरणीय है। संस्था के डोम निर्माण हेतु हर संभव सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया। संस्था परिचय रविंद्र पेढ़ारकर ने प्रस्तुत किया। गुरुवर विपट के जीवन चरित्र स्मृतियां संजय जौहरी द्वारा व्यक्त किया। कार्यक्रम में दीपक जैन, डॉ कपिल कटारिया सांसद प्रतिनिधि एवं समाजसेवी का संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदानकर सम्मान अभिनंदन किया। संस्था के बालक बालिकाओं ने आकर्षक व्यायाम का प्रदर्शन किया कार्यक्रम का संचालन मनीष पंवार ने किया आभार गजानद रामी ने माना विजेता एवं उपविजेता को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया संस्था के माधव रानाडे,विजय बोकाडे, यशवंत गुमास्ते महेश राठौर आदि उपस्थित थे।

Next Post

खरगोन जिले में टेक्सटाइल टूरिज्म विलेज को देंगे बढ़ावा

Sun Feb 9 , 2025
रंग बिरंगी गलियों से गुजरेंगे पर्यटक खरगोन, अग्निपथ। पर्यटन विभाग के माध्यम से जिले में नित नई परियोजना का शुभारंभ हो रहा है, ताकि पर्यटको को खरगोन जिले कि विशेष अनुभूति प्रदान कि जा सके। इसी तारतम्य में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद खरगोन द्वारा ग्राम पंचायत लाडवी विकासखंड […]