कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने विद्यार्थियों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट किया
उज्जैन, अग्निपथ। कोठी को देवासरोड़ से जोडऩे वाली सडक़ का निर्माण जारी है। यह रोड कोठी और विक्रम नगर का़े एमआर 10 को कनेक्ट करेगा। इसी रोड़ से एक मार्ग कोठी के पीछे पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई सीमेंट कांक्रीट रोड़ से जुड़ेगा। इस सडक़ निर्माण के बीच में उपसंचालक कृषि कार्यालय के मुख्य गेट के सामने शासकीय स्कूल भवन आ रहा था जिसे कलेक्टर के निर्देश पर मंगलवार को डिस्मेंटल कर दिया गया है।
कोठी रोड़ को देवास रोड़ तक जोडऩे के लिए बनाई जा रही सडक निर्माण के साथ ही विक्रम मार्ग तक करीब 800 मीटर में फोरलेन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यह फोरलेन एमआर 10 से जुडेगा। इससे लोगों को देवास रोड, कोठी व कलेक्टर कार्यालय तथा कोर्ट आदि आने-जाने में सुविधा होगी।
नगर निगम के कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव ने बताया कि कोठी से देवासरोड़ तक सडक का डामरीकरण जारी है। न्यायालय भवन के सामने एक रोड़ पीडब्ल्यूडी ने बनाया था। एक मार्ग यहां से भी जोड़ा जा रहा है। इसके बीच में स्कूल भवन की बाधा आ रही थी जिसे कलेक्टर नीरजकुमार सिंह के निर्देश पर नगर निगम द्वारा डिस्मेंटल किया गया है।
इस भवन के बाद अब सडक़ के जुडने तक बीच में कोई बाधा नहीं है। भार्गव ने बताया फोरलेन निर्माण का कार्य 50 प्रतिशत से ज्यादा पूर्ण हो चुका है। 31 मार्च 2025 तक इसे पूरा कर दिया जाएगा। ासडक़ निर्माण की लागत करीब 18 करोड़ रुपए है। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा के अनुसार स्कूल भवन तुड़ाई के लिए कलेक्टर से निर्देश प्राप्त हुए थे इसके बाद स्कूल के विद्यार्थियों और स्कूल को मय संसाधन और स्टॉफ के साथ शा.प्रा.वि.गांधीनगर शाला भवन में स्थानांतरित किया गया है।