पुलिस ने नाकेबंदी कर कार रोकी, पैंट की जेब से मिली, आरोपी धार के रहने वाले
धार, अग्निपथ। रतलाम पुलिस ने सोमवार को 1 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। धार के रहने वाले तीनों कार से ड्रग्स लेकर रतलाम से गुजर रहे थे। पुलिस ने चेकिंग की तो पैंट की जेब से मादक पदार्थ मिला।
बिलपांक पुलिस को सूचना मिली थी कि सफेद रंग की कार (एमपी 09 डीई 1925) से तीन तस्कर अवैध मादक पदार्थ लेकर जावरा से रतलाम होते जा रहे हैं। बिलपांक टीआई अयूब खान ने एक टीम गठित की। बिलपांक टोल नाके के पास टीम ने नाकाबंदी की। चेंकिग के दौरान संदिग्ध कार आती नजर आई। पुलिस को देखकर ड्राइवर ने कार को तेजी से निकालने की कोशिश की। टीम ने घेराबंदी कर उसे रोक लिया।
पूछताछ में ड्राइवर ने सुनील (25) पिता मदन मण्डलोई निवासी ग्राम रोड़दा गंधवानी धार ने बताया कि उसके साथ दो लोग अतीक (32) पिता रफीक शेख निवासी गुलमोहर कॉलोनी धार और शकील (42) पिता शब्बीर हुसैन कुरैशी निवासी जयप्रकाश मार्ग धार है। तलाशी में अतीक शेख के पैंट की जेब से प्लास्टिक की थैली में 54 ग्राम एमडी ड्रग्स थी।
पुलिस के अनुसार जब्त एमडी की कीमत करीब 1 लाख रुपए है। बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कि कार जब्त कर तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। 11 फरवरी तक रिमांड मिला है।
एमडी कहां से लेकर आए, पता लगा रहे
एएसपी राकेश खाखा ने बताया- धार के तीन लोगों के पास से एमडी जब्त की है। कहां से लेकर आए और किसे देने वाले थे पूछताछ की जा रही है। इनके नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। तस्करों को गिरफ्तार करने में बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान, सब इंस्पेक्टर मुकेश सस्तिया, लोकेन्द्रसिह डावर, आरक्षक माखनसिह, हेमन्त यादव, अमित यादव, धर्मेन्द्र यादव, संजय सोनी, विनोद सिगांर, कमल मारु की सराहनीय भूमिका रही। एएसपी राकेश खाखा और ग्रामीण एसडीओपी किशोर कुमार पाटनवाला ने टीम को पुरस्कृत करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखने की बात कही है।