एक की मौत, एक गंभीर घायल किया उज्जैन रेफर
नलखेड़ा, अग्निपथ। शादी समारोह में शामिल होने बड़ागांव जा रहे दो बाइक सवार युवक सामने गाय आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक की गंभीर हालत होने पर उज्जैन रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम 7:30 के करीब ग्राम धरोला निवासी मयंक पिता अशोक पाटीदार उम्र 18 वर्ष एवं जयदीप पिता हेमराज पाटीदार उम्र 18 वर्ष शादी समारोह में भाग लेने बाइक से बड़ागांव जा रहे थे। तभी नगर से 10 किलोमीटर दूर बड़ागांव मार्ग पर ग्राम बांसखेड़ी जोड़ के समीप एक गाय के सामने आने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गए।
उक्त घटना में मयंक पिता अशोक पाटीदार निवासी धरोला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जयदीप पिता हेमराज पाटीदार गंभीर घायल हो गया। राहगीरों द्वारा 108 एंबुलेंस से जयदीप को सिविल अस्पताल नलखेड़ा लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उज्जैन रेफर किया गया।
मयंक का सुबह होगा पोस्टमार्टम
घटना में मयंक पिता अशोक पाटीदार की मौके पर ही मौत हो गई जिसका पोस्टमार्टम मंगलवार को प्रात: कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही दोनों युवकों के परिजनों सहित अन्य लोगों की अस्पताल में भीड़ लग गई।
कमीशन के लेनदेन को लेकर दो युवकों को मारा चाकू
सीहोर, अग्निपथ। शहर के इंदौर नाका क्षेत्र में रविवार शाम एक युवक ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। मामला कमीशन के लेनदेन का बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार छावनी चौकी के समीप रहने वाले मुर्तजा हुसैन और दीपक राय इंदौर नाका से गुजर रहे थे। तभी सोहेल नामक युवक ने इन दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर सोहेल को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली टीआई रविंद्र यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।