पति की मौत से निराश पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

चार महीने पहले हुआ था दोनों का विवह, पति की हार्टअटैक से मौत

उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेडा थाना क्षेत्र स्थित महाकाल वाणिज्य केंद्र में रहने वाली महिला ने सोमवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 1 माह पहले उसके पति की मौत हो गई थी जिससे वह काफी निराश थी इसी के चलते महिला ने आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया महाकाल वाणिज्य केंद्र में रहने वाली पूनम पति पीयूष जैन उम्र 43 ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शाम को जब परिजनों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो वह फंदे पर लटकी मिली। शोर सुनकर पड़ोसी आ गए और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस पहुंंची और महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर्स ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया।

परिजनों ने बताया कि पूनम का मायका बड़वानी में है। चार माह पहले महाकाल वाणिज्य केंद्र के रहने वाले पीयूष जैन से उसका विवाह हुआ था। पीयूष शिक्षक था। एक माह पहले हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद से वह काफी निराश थी। संभवत: इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली। जानकारी लगने पर बडवानी से पूनम के मायके वाले भी उज्जैन पहुंच गए। उनकी मौजूदगी में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया । पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

युवक ने शराब के साथ जहर खाया

उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित स्थित गांधी कॉलोनी में रहने वाले युवक ने अज्ञात कारणों के चलते सोमवार रात जहर खा लिया। हालत बिगडऩे पर परिजन उसे चरक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां युवक को भर्ती किया गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। डॉक्टरों का कहना है कि युवक ने जहर खाया, जबकि मां का कहना है कि उसने शराब पी। नीलगंगा पुलिस इसकी जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक 34 वर्षीय ऋषि पिता दुलीचंद ललावत निवासी मॉडल स्कूल के पीछे गांधी कॉलोनी में रहता है। उनकी मां सावित्री बाई ने बताया कि वह गैरेज पर काम करता है। सोमवार को उसकी छुट्टी थी। इस कारण उसने दोस्तों के साथ शराब पी थी। रात को वह 10.30 बजे घर पहुंचा लेकिन तभी उसकी तबीयत बिगड़ गई। तत्काल उसे चरक अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले में डॉक्टरों का कहना है कि उक्त युवक ने जहर खाया। उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।

Next Post

महाशिवरात्रि : 10 दिन अलग-अलग रूपों में दर्शन देंगे बाबा महाकाल

Tue Feb 11 , 2025
तैयारी को लेकर मंदिर में सफाई, रंग-रोगन का काम शुरू , टनल से मंदिर तक पहुंचेंगे भक्त उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर मंदिर में शिवनवरात्रि महापर्व 17 से 26 फरवरी तक नौ दिनों तक मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि महापर्व को देखते हुए मंदिर में तैयारियां शुरू हो चुकी है। श्री महाकालेश्वर मंदिर के […]