उज्जैन, अग्निपथ। माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10/12 की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू हो रही हे । इस हेतु जिले में 78 परीक्षा केंद्र बनाए हे । जिला प्रशासन ने सभी 78 केंद्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किए है।
इन सभी का प्रशिक्षण के अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने उपस्थित सभी को कहा कि समय सीमा का पालन करते हुए प्रश्न पत्र की गोपनीयता बनाने का कार्य आपका है । बोर्ड के निर्देशों का अक्षरश: पालन करे एवं करावे ।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष आपके केंद्र पर कौन होंगे यह प्रश्न पत्र वितरण दिनांक 21 फरवरी को बताया जाएगा । आपको प्रश्न पत्र की गोपनीयता में आपको केंद्राध्यक्ष के साथ टीम के रूप में काम करना है।
एडीपीसी गिरीश तिवारी ने संपूर्ण निर्देश पीपीटी के माध्यम से सभी को दिए । परीक्षा दिवस में प्रात: सभी सीआर थाने पर पहुंच कर सेल्फी लेंगे लिंक पर अपलोड करेंगे , केंद्राध्यक्ष के साथ परीक्षा शुरू होने के पूर्व प्रश्न पत्र का पैकेट निकाल कर परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे तथा केंद्राध्यक्ष एवं प्रश्न पत्र के पैकेट सहित सेल्फी लेंगे अपलोड करेंगे ।
परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के बाद 1 घंटे रुकेंगे । परीक्षा का समय 9 से 12 हैं । जिला ई गवर्नेंस मैनेजर श्रीमती बिंदु डोडिया एवं सहायक योगी ने सभी मोबाइल एप पर कार्य को पीपीटी के माध्यम से समझाया ।