लोगों ने तहसीलदार के नाम दिया आवेदन, पटवारी गिरदावर नहीं सुन रहे वार्डवासी की समस्या
मेघनगर, अग्निपथ। नगर में वार्ड नंबर 8 नयापुरा मोहल्ले में दो से अधिक नवीन भवनो का निर्माण चल रहा यह निर्माण किसकी अनुमति से चल रहा इसकी रजिस्ट्रीया है या नहीं यह तो इसके मालिक ही जाने परंतु इसके निर्माण से वार्ड व नगर में रहने वाले कई लोगों को आने-जाने का रास्ता बंद होने से परेशानी आ रही क्योंकि वहां पर पास में भगवान शिव का पूजा स्थल है एवं नगर की छोटी मस्जिद भी है जिस कारण वार्ड एवं नगर के हिंदू मुस्लिम एवं अन्य समाज के लोगों का आना-जाना इसी रास्ते से होता है।
मुस्लिम समाज के लोग नमाज के लिए इसी रास्ते से आते हैं एवं जाते हैं हिंदू समाज भी पूजा करने के लिए इसी रास्ते से आते-जाते रहते हैं। और मेन बाजार में आने-जाने का रास्ता भी यही है। ग्राम पंचायत से लगाकर नगर परिषद ने यहां पर दो से तीन बार सीमेंट कंक्रीट का रोड भी निर्माण किया था उस रोड का भी पता नहीं चल रहा है। इसको लेकर वार्ड नंबर आठ में रहने वाले लोगों ने तहसीलदार के नाम लिखित आवेदन दिया लेकिन निर्माणकर्ताओ ने उस आवेदन पर जिन-जिन लोगों ने हस्ताक्षर किए उन लोगों की पहचान कर उनके घर-घर जाकर उनको धमकाया जा रहा है और जान से मारने की धमकी दी जा रही।
रोज पूरे मोहल्ले में तीन-चार दिन से आतंक मचाया जा रहा है उसकी रिपोर्ट कई लोगों द्वारा पुलिस थाना मेघनगर में की गई परंतु नगर में ऐसा लग रहा की कोई अधिकारी नहीं है ना ही पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही कर रहा है और नहीं राजस्व विभाग के अधिकारी एवं ना ही नगर परिषद कार्रवाई कर रही सभी विभाग के अधिकारी कुंभकरण की नींद में सोया नजर आ रहा है। निर्माण दिन पर दिन जोरों से चल रहा है ।
इसकी सही जांच आखिर क्यों नहीं कर रहे अगर किसी की निजी भूमि भी है तो भी आने-जाने का रास्ता जरूरी है आखिर अधिकारी कब इस निर्माण स्थल पर आकर लोगों की मांग अनुसार रास्ता दिलवाएंगे या इसी प्रकार लोग परेशान हो या करेंगे।