हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

साथी आरोपियों के साथ कोर्ट में पेश हुआ, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

देवास, अग्निपथ। किराना व्यापारी आनंद कहार की 18 जनवरी को हुई हत्या के मामले में मुख्य आरोपी रूपेश कहार ने मंगलवार को अपने साथी विकास उर्फ विक्की ठाकुर के साथ कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने रुपेश पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। इस मामले में पुलिस पहले ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पिछले कुछ दिनों से पुलिस की अलग-अलग टीमें रुपेश की तलाश में जुटी थीं, लेकिन वह पुलिस की पकड़ से बाहर था। रुपए के लेनदेन को लेकर हुई इस वारदात में आरोपियों ने कुम्हार गली में बस स्टैंड के पास आनंद कहार की हत्या की थी।

रूपेश ने तलवार से हमला किया था

घटना में सोनू रायकवार ने मृतक पर गोली चलाई थी, जबकि रूपेश ने तलवार से हमला किया था। गंभीर रूप से घायल आनंद को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई थी। मृतक भेरुगढ़ क्षेत्र का रहने वाला थे।

दोनों पांच दिन के पुलिस रिमांड में

आरोपियों के कोर्ट में पेश होने के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

Next Post

भूटान यात्रा वृत्तांत भाग-13 संतान प्राप्ति की मनोकामना पूर्ति के लिये पुनाखा के अनोखे मंदिर में की जाती हे लिंग पूजा

Tue Feb 11 , 2025
अर्जुन सिंह चंदेल गतांक से आगे पुनाखा अभी 40 किलोमीटर दूर था और हमें आज ही यानि 8 जनवरी को ही पुनाखा ज्यादा से ज्यादा देखना था। हमारे गाईड टेकराज ने बताया कि पुनाखा में आपको सर्दी थिम्पू की तुलना में कम मिलेगी, यह सुनकर प्रसन्नता हुयी। भूटान का दूसरा […]