उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित तिरूपति कॉलोनी की कपड़ा दुकान में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात चोरी की वारदात हो गई। अज्ञात बदमाश शटर उचकाकर दुकान में रखी कपड़े की गठान, लैपटॉप सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर बुधवार सुबह पुलिस पहुंची और जांच शुरू की।
टीआई हितेश पाटिल ने बताया एमआर-5 रोड स्थित तिरूपति कॉलेनीम देवास रोड़ के रहने वाले जयप्रकाश चौहान की कपड़े की दुकान है। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों ने उनकी दुकान का शटर उचकाया और अंदर घुसकर कपड़े की गठान, लैपटॉप और वहां रखा हुआ अन्य सामान चोरी कर लिया। सुबह लोगों ने शटर आधा खुला हुआ देखा तो दुकान संचालक चौहान को सूचना दी।
चौहान दुकान पहुंचे और देखा कि शटर आधा खुला हुआ था वे अंदर पहुंचे तो पता चला कपड़े की गठान, लैपटॉप सहित और भी सामान चोरी हो गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर बदमाश ले गए हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
इधर ताजपुर में किराना दुकान में चोरी की वारदात हो गई। बदमाशों ने दुकान का शटर उचकाकर अंदर रखे घी के पैकेट, गुटखा-पाउच के पैकेट सहित 1 लाख रुपए से अधिक का सामान चोरी कर लिया। इसी साथ बदमाशों ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर भी चोरी कर लिए।