एक साल पहले घर से भागी किशोरी को पुलिस ने ढूंढा तो वह मां बन चुकी थी

युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज, इसी के साथ पांच नाबालिग को पुलिस ने तलाश लिया

उज्जैन, अग्निपथ। लापता बच्चों की तलाश के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस को अच्छी सफलता मिली है। प्रदेश में उज्जैन पुलिस तीसरे नंबर पर है।पिछले 11 दिनों में पुलिस ने 1 किशोर और 4 किशोरियों की तलाश कर उन्हें परिवार के सुपुर्द किया है।

पुलिस ने बताया चक कमेड में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी 31 जनवरी 2023 को घर पर बिना बताए चली गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी और अपहरण की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस तभी से उसकी तलाश में लगी थी लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। रविवार को पता चला कि किशोरी एक युवक के साथ इंदौर के नंदानगर में रह रही है। पुलिस टीम वहां पहुंची युवक के साथ उसे तलाश किया।

पूछताछ में उसने बताया कि घर से भागकर उसने युवक से मंदिर में शादी कर ली थी। दोनों का एक बच्चा भी है। पुलिस ने उसे लेकर थाने आई। युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। इसी प्रकार पुलिस ने खिलचीपुर निवासी 17 वर्षीय किशोरी, गायत्री नगर निवासी 16 वर्षीय किशोरी, शिवशक्ति नगर निवासी 17 वर्षीय किशोरी के साथ तिरूपति सैफरॉन में रहने वाली 16 वर्षीय बालक को भी तलाश किया।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। जिले में 135 बच्चों के अपहरण की शिकायतें लंबित हैं। जिनमें से अब तक 25 बच्चों को ऑपरेशन मुस्कान के तहत तलाश कर लिया गया है। प्रदेश स्तर पर चल रहे इस अभियान में उज्जैन जिला तीसरे नंबर पर है।

शराब पीने की बात पर मां ने डांटा तो युवक ने जहर खा लिया

उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित गिट्टी खदान के समीप रहने वाले युवक ने मां की डांट से नाराज होकर जहर खा लिया। परिजनों ने उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया बल्लू पिता लक्ष्मण वासुनिया उम्र 22 वर्ष को मंगलवार रात तबीयत बिगडऩे पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। बल्लू ने बताया कि वह शराब पीकर घर गया था इस बात पर मां ने उसे डांटा था इसी कारण उसने जहर खा लिया था। वह गिट्टी की खदान पर काम करता है।

 

Next Post

कपड़े की दुकान में चोरी, लैपटॉप सहित अन्य सामान ले गए बदमाश

Wed Feb 12 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित तिरूपति कॉलोनी की कपड़ा दुकान में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात चोरी की वारदात हो गई। अज्ञात बदमाश शटर उचकाकर दुकान में रखी कपड़े की गठान, लैपटॉप सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर बुधवार सुबह पुलिस पहुंची और जांच शुरू […]