पुलिस पूछताछ करेगी क्यों और कैसे भर्ती परीक्षा में बैठे, धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज
उज्जैन, अग्निपथ। स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी करने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जाएगी कि क्यों और कैसे उन्होंनें इस भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी का प्रयास किया। गुरु वार को दोबारा युवकों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि मंगलवार को एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान इंदौर का रहने वाला एक फर्जी छात्र पकड़ में आया था। वह बालाघाट के युवक के स्थान पर परीक्षा देने के लिए बैठा था।बालाघाट का युवक भी परीक्षा केंद्र के बाहर ही खड़ा था। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया था।
चिंतामण थाना क्षेत्र स्थित प्रशांति कॉलेज में जब सुबह परीक्षा शुरू हुई तो उसमें 28 वर्षीय धीरज पिता ज्ञानेंद्र तिवारी निवासी बालाघाट हाल मुकम ग्वालियर के स्थान पर 24 वर्षीय रवि पिता सुखराम मंडलोई निवासी भागीरथपुरा इंदौर परीक्षा देने पहुंचा था। परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक ने जब एप्लीकेशन फॉर्म में लगे फोटो से उसका चेहरा मिलान किया तो स्टॉफ को शक हुआ।
इस पर पर्यवेक्षक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और पूछताछ की तो उसने रवि ने सच्चाई कबूल कर ली और बताया कि वह धीरज के स्थान पर परीक्षा देने बैठा था। पुलिस ने परीक्षा केंद्र के बाहर से धीरज को भी गिरफ्तार कर लिया। चिंतामण थाना प्रभारी हेमराज यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों को धोखाधड़ी के प्रकरण् में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर तीन दिन की रिमांड मांगी थी कोर्ट ने दो दिन की रिमांड पर पूछताछ के लिए आरोपियों को पुलिस को सौंपा है।