नजर से नजर मिला ले…. मुझको थोड़ी सी ताड़ी पिला दे-गाने पर जोरदार डांस
उज्जैन, अग्निपथ। सोशल मीडिया पर लोगों को रील बनाकर डालने का इतना शोक छाया हुआ है कि वह इस बात की भी परवाह नहीं करते की किस जगह पर वह रील बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सीएमएचओ ऑफिस का वायरल हुआ है जिसमें यहां का बाबू हाथ में बोतल लेकर नशे के गाने बोल पर डांस कर रहा है।
सीएमएचओ ऑफिस में कार्यरत एनएचएम विभाग का बाबू महेश जमुनिया का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह सीएमएचओ ऑफिस में हाथ में डंडा और बोतल लेकर डांस कर रहा है। काका बाबा की तर्ज पर गया जाने वाला गाना…. नजर से नजर मिला ले…. मुझको थोड़ी सी ताड़ी पिला दे….. पर डांस कर रहा है। महेश यहां पर भी नहीं रुके और उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी अपना डांस शेयर किया है जिसमें स्पष्ट रूप से पीछे सीएमएचओ ऑफिस में लगे सूचना बोर्ड नजर आ रहे हैं।
कर्मचारियों को भी लगने लगी लत
सोशल मीडिया पर दीवानगी के हद तक लोग अपने अश्लील और बेफिजूल के वीडियो डालकर लाइक और व्यू प्राप्त करना चाहते हैं। ऐसे में शासकीय कर्मचारी भी इस मकर जाल में उलझते जा रहे हैं। इस तरह का वीडियो एक कर्मचारी द्वारा सोशल मीडिया पर डालना यह दर्शाता है कि फेमस होने की गरज से लोग किस तरह से अपनी नौकरी दाव पर लगाने से भी नहीं चूकते हैं।
इनका कहना
निश्चित रूप से इस तरह का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना ठीक नहीं है। कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ अशोक पटेल, सीएमएचओ