तराना मौसी के यहां माता पूजन कार्यक्रम से लौट रहे थे
नलखेड़ा, अग्निपथ। इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम मोयाखेड़ा एवं महुडिया के बीच ट्रक और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार नगर के दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया। जिसे पुलिस द्वारा एंबुलेंस से उपचार के लिए आगर जिला चिकित्सालय भेजा गया।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को नगर के नितिन पिता हीरालाल गवली उम्र 25 वर्ष व उसका छोटा भाई राज पिता हीरालाल गवली उम्र 21 वर्ष निवासी गवलीपुरा नलखेड़ा अपने दोस्त गोविंद पिता घीसालाल कुशवाह उम्र 25 वर्ष निवासी डोकरपुरा नलखेड़ा को साथ लेकर कार से अपनी मौसी के यहां माता पूजन के कार्यक्रम में शामिल होने तराना गए थे।
वहां से नलखेड़ा लौटते समय मंगलवार रात्रि 11 बजे ग्राम महुडिया एवं मोयाखेड़ा के बीच सांवरिया ढाबा के सामने सुसनेर की तरफ से आ रहे ट्रक (एमपी 17 एच एच 1820) एवं कार (एमपी 70 सी 0590) की भिड़ंत हो गई।
भिड़ंत में कार चला रहे गोविंद कुशवाह एवं नितिन गवली की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार नितिन गवली का छोटा भाई राज गवली घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल राज को एंबुलेंस से आगर जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा गया वही दोनों युवकों के शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय आगर भेजे गए ।
ढाबे के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई दुर्घटना
जिस स्थान पर उक्त दुर्घटना घटित हुई उक्त स्थान पर स्थित सांवरिया ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरो में पूरी दुर्घटना कैद हो गई। कार एवं ट्रक की भिड़ंत में मृतक गोविंद कुशवाह एवं नितिन गवली के शव का पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप गए उसके बाद बुधवार को दोपहर दोनों युवकों का अंतिम संस्कार किया गया।
गोविंद की सगाई के मेहमान आने वाले थे बुधवार को
उक्त घटना में मृतक गोविंद कुशवाह की सगाई के मेहमान बुधवार को सोयत से आने वाले थे लेकिन संयोग से सगाई से पूर्व ही गोविंद सबको छोडक़र चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार एवं ट्रक की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए व कार ट्रक में फंस गई जिसे पुलिस एवं ढाबे पर उपस्थित लोगों द्वारा जेसीबी की सहायता से ट्रक में फंसी कार को निकालकर कार में फंसे शव बाहर निकाले गए।