34 लाख रुपए की चोरी के आरोपी तीन दिन में गिरफ्तार

Tala toda

सीहोर, अग्निपथ। रेहटी थाना क्षेत्र में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान संचालक के यहां हुई लाखों की चोरी का पता लगाकर पुलिस ने तीन दिन में दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 12 लाख रुपए नकदी सहित 34 लाख रुपए से अधिक का चोरी का माल बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि फरियादी नंदकिशोर सिसौदिया निवासी वार्ड क्रमांक 1 की रेहटी मुख्य मार्ग पर सिसोदिया ट्रेडर्स के नाम से सीमेंट और सरिया की दुकान है। 7 फरवरी को वे परिवार सहित शादी के कार्यक्रम में बाहर गए थे। इस दौरान आज्ञात चोरों ने मेन गेट का शटर ताला तोडक़र घर में रखा नगदी पैसा और सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे एवं उप निरीक्षक दीपक सररटी के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित की गई।

प्रकरण में मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही महेंद्र मेहता से पूछताछ करने पर घटना दिनांक को दीपक मालवीय एवं अन्य दो बाल अपचारी के साथ मिलकर फरियादी के घर से चोरी करना बताया। पुलिस द्वारा चोरों से चोरी गए नगदी 12 लाख 8 हजार रुपए एवं सोने चांदी के जेवरात व सिक्के कीमती लगभग 22 लाख 29 हजार रुपए कुल मश्रुका 34 लाख 37 हजार रुपए जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया साथ ही घटना में प्रयुक्त पिकअप मोटरसाइकिल एवं हथौड़ी को जप्त किया गया।

पुलिस ने आरोपी महेंद्र पिता मि_ूलाल मेहता उम्र 37 साल वार्ड क्रमांक 2 रेहटी जिला सीहोर, दीपक मालवीय पिता अशोक मालवी उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्रमांक 8 खेड़ापति मंदिर हिरनिया अब्दुल्लागंज जिला रायसेन बा अन्य दो बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है।
सराहनी भूमिका थाना प्रभारी रेती निरीक्षक राजेश कहारेटीम प्रभारी उप निरीक्षक दीपक सराटी प्रधान आरक्षक दीपक सेन आरक्षक अभिषेक यादव आरक्षक प्रवीण सोलंकी आरक्षक विकाश नागर आरक्षक लवकेश जाट आरक्षक निकिता आरक्षक संध्या साइबर सेल से।

Next Post

ट्रक और कार की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवाओं की मौत एक घायल

Wed Feb 12 , 2025
तराना मौसी के यहां माता पूजन कार्यक्रम से लौट रहे थे नलखेड़ा, अग्निपथ। इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम मोयाखेड़ा एवं महुडिया के बीच ट्रक और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार नगर के दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो […]