उन्हेल रोड़ पर कार ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत

उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित उन्हेल रोड के ग्राम सारीबारी के समीप तेज गति से आई कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया उन्हेल रोड़ और सारीबारी के बीच कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बृजाराजखेडी के रहने वाले अखिलेश पिता बहादुरसिंह सिंह की मौत हो गई। अखिलेश बुधवार को ग्राम सोडंग में रहने वाले रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। रात 9.30 बजे वह बाइक से वापस घर लौट रहा था।

इसी दौरान उन्हेल रोड पर ग्राम सारीबारी के समीप तेज गति से आई कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूजी 1033 के चालक ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुहिलस मौके पर पहुंची तब तक अखिलेश की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव बरामद कर जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने परीक्षण कर मृत्यु की पुष्टि की। खबर लगने पर अस्पताल में उसके परिजन भी आ गए।

सांवेर रोड पर नकबजनी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित महाकाल सिंधी कॉलोनी सांवेर रोड पर हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा हो गया है। पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाने पर रिपोर्ट होने के चार दिन बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी गया माल भी बरामद क र लिया है।

पुलिस ने बताया 11 एवं 12 दिसंबर की दरमियानी रात लोकेश निवासी सिंधी कॉलोनी सावेंर रोड के मकान में नकबजनी की वारदात हुई थी। बदमाश घर का ताला तोडकऱ घुसा और अलमारी में रखे सोने के आभूषण एवं मोबाइल फोन चोरी कर ले गया। घटना के बाद लोकेश ने थाने पर आवेदन दिया था जिसकी जांच के बाद पुलिस ने 10 फरवरी को चोरी का प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस ने जांच में सीसीटीवी फुटेज चैक किए और मोबाइल फोन भी ट्रेस किया। तकनीकी आधार पर पुलिस ने आरोपी जुबेर पिता जमालउद्दीन उम्र 20 वर्ष निवासी बेगम बाग को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया।

आरोपी के कब्जे से चोरी गया सामान भी जब्त किया गया। आरोपी रिकार्डेड बदमाश है उसके खिलाफ पूर्व में भी चोरी लूट और नकबजनी जैसे तीन अपराध पंजीबद्ध हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की अंगूठी, एक जोडी पायजेब, एक करदोना चांदी का, व एक मोबाइल फोन जिनकी कुल कीमत करीब 1 लाख 25 हजार रुपए हैं बरामद किए हैं।

Next Post

नजर से नजर मिला ले.... अपने हाथों से ताड़ी पिला दे गाने पर डांस करने वाला एनएचएम बाबू निलंबित

Thu Feb 13 , 2025
सीएमएचओ कार्यालय को भी नहीं छोड़ा कर्मचारी ने, अग्निपथ की खबर का असर उज्जैन, अग्निपथ। किस तरह से लोग अपनी नौकरी को दाव पर लगाने से नहीं चूक रहे हैं। इसका एक जीता जागता उदाहरण दैनिक अग्निपथ ने अपने गुरुवार को प्रकाशित अंक में….. सीएमएचओ कार्यालय में एनएचएम बाबू ने […]