अंतरराज्यीय शातिर चेन स्नेचर नीलगंगा पुलिस की गिरफ्त में

राजस्थान होमगार्ड का बर्खास्त आरक्षक है

उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा पुलिस ने शुक्रवार को अंतराज्यीय स्तर का चेन स्नेचर गिरफ्तार किया है। इसी आरोपी ने 5 फरवरी को शांति पैलेस के पीछे बायपास पर महिला की चेन झपटी थी। आरोपी आरोपी राजस्थान होमगार्ड बल का पूर्व बर्खास्त शुदा आरक्षक है। उसके खिलाफ पूर्व में राजस्थान में चोरी, लूट, यौन उत्पीडन, अपहरण, आम्र्स एक्ट सहित चेन स्नैचिंग के 16 गंभीर अपराध दर्ज हैं।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया 5 फरवरी को नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित शांति पैलेस के पीछे बायपास पर तिरूपति डायमंड कॉलोनी में रहने वाली युवती अपनी मांता के साथ एक्टिवा गाडी से महाकाल मंदिर दर्शन के लिए जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में बोस रियल स्टेट के सामने, हाटकेश्वर कालोनी रोड उज्जैन पर एक अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार व्यक्ति ने उसके गले से चेन खींचकर भाग गया था।

घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर अपराध दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से निर्दश लेकर घटना स्थल से लेकर रास्ते में लगे 250 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे देखे फुटेज में दिख रहे आरोपियों से पूछताछ की गई । पूछताछ के दाँैरान मुखबिर से सूचना मिली कि ऐसे हुलिए का आरोपी निकास चौराहे पर देखा गया है।

नीलगंगा पुलिस ने तत्काल संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसी दौरान पुलिस को आरोपी जयकुमार को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपी पेशेवर आदतन अपराधी होने से अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जाएगी। आरोपी जयकुमार शर्मा कोटा का रहने वाला है।

वह बाइक से उज्जैन आता था और लॉज या धर्मशाला में रूकता था। शहर में भ्रमण कर आभूषण पहनी हुई महिलाओं को अपना शिकार बनाता। घटना को अंजाम देकर वह वापस राजस्थान भाग जाता था। आरोपी द्वारा पूर्व में भैरवगढ के देहात क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की थी। आरोपी का पूरा नाम जयकुमार पिता राजेंद्र पाल शर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी न्यू जवाहर नगर कोटा राजस्थान है।

केन्द्रीय जेल का जेल महानिदेशक द्वारा आकस्मिक निरीक्षण

उज्जैन, अग्निपथ। केन्द्रीय जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू द्वारा बताया गया कि गुरुवार को केन्द्रीय जेल उज्जैन पर जेल महानिदेशक गोविन्द प्रतापसिंह द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

केन्द्रीय जेल पर नवीन कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया एवं विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के लिये नवीन कक्षों का प्राकलन तैयार कर भेजने हेतु निर्देशित किया।जेल में नवीन उद्योग स्थापित करने हेतु रिक्त स्थान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप अधीक्षक जसमनसिंह डावर (प्रशा.), कल्याण एवं परिवीक्षा अधिकारी सुवनिता तिवारी, सहायक अधीक्षक सुरेश गोयल, सहायक अधीक्षक प्रवीण कुमार मालवीय एवं समस्त जेल स्टाफ उपस्थित रहा।

Next Post

सनातन मूल्य आधारित चिंतन शिविर से विश्व में सह अस्तित्व को बढ़ावा मिलेगा-मुख्यमंत्री

Fri Feb 14 , 2025
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यूनाइटेड कांशियस कॉनक्लेव-2025 का वर्चुअली शुभारंभ किया उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कालिदास अकादमी में आयोजित यूनाइटेड कांशियस कॉनक्लेव 2025 का शुभारंभ शुक्रवार दोपहर को वर्चुअली किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने शुभारंभ अवसर पर भगवान श्री महाकाल की आध्यात्मिक नगरी में विश्व के 22 देशों […]